मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के जहांगीराबाद में कोरोना का कहर, पुलिसकर्मियों की अस्थाई शिफ्टिंग पर विभाग ने दी सहमति

राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद में कोरोना कोहराम मचा रहा है. इस क्षेत्र में भोपाल के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं. ऐसे में पुलिस विभाग ने इस क्षेत्र में रहने वाले पुलिसकर्मियों की अस्थाई शिफ्टिंग पर सहमति दे दी है. पढ़िए पूरी खबर..

भोपाल
bhopal

By

Published : May 16, 2020, 4:24 PM IST

भोपाल। राजधानी का जहांगीराबाद क्षेत्र कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है. यहां हर एक घर से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. इसी क्षेत्र में पुलिस के कर्मचारी भी रहते हैं और अब तक कई कर्मचारी संक्रमित भी हो चुके हैं. पुलिस विभाग को अब अन्य कर्मचारियों की चिंता सताने लगी है. यही वजह है कि पुलिस कल्याण विभाग के मुखिया एडीजी विजय कटारिया ने कंटेनमेंट क्षेत्र में रह रहे पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से दूसरे स्थान पर सेट करने के लिए सभी संबंधित विभागों को पत्र जारी किया है.

पुलिसकर्मियों की अस्थाई शिफ्टिंग पर विभाग ने दी सहमति

अतिरिक्त महानिदेशक विजय कटारिया ने पुलिस विभाग से संबंधित सभी विभागों को पत्र लिखते हुए साफ कर दिया है कि जहांगीराबाद कंटेनमेंट क्षेत्र में विभाग के अधिकारी, कर्मचारी जो किराए से या निजी मकान में निवासरत हैं, इन कर्मचारियों की अस्थाई शिफ्टिंग की जा सकती है. अतिरिक्त महानिदेशक विजय कटारिया ने सभी विभागों को सहमति और असहमति प्राप्त कर अविलंब कार्यालय में रिपोर्ट देने के लिए कहा है, ताकि जल्द से जल्द इन सभी अधिकारी कर्मचारियों को अन्य जगह पर शिफ्ट किया जा सके .

जहांगीराबाद क्षेत्र में ही पुलिस कर्मचारियों के लिए पिंक हाइलाइट्स कॉलोनी का निर्माण किया गया है. यहां करीब 1200 कर्मचारी अपने परिवार के साथ निवासरत हैं. जहांगीराबाद कोविड-19 का हॉटस्पॉट बन चुका है और यहां पर लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से पुलिस विभाग में भी चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में रहने वाले कई पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट किया जा चुका है.

ऐसी स्थिति में पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विभाग ने उन्हें अन्य स्थान पर शिफ्ट करने का मन बनाया है, जिससे उन्हें संक्रमित होने से बचाया जा सके .

ABOUT THE AUTHOR

...view details