भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र बुधवार सुबह पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान अपराधियों को चेतावनी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गुंडों बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आम जनता के साथ संवेदनशील नजर आएगी. चारी ने कहा कि इंदौर की तरह भोपाल में भी अपराधियों के खिलाफ गुंडा अभियान चलाया जाएगा. नया पदभार ग्रहण करने के बाद भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने राजधानी में उच्च स्तर की गुणवत्ता पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का वादा किया है.
सुरक्षा का वादा: पुलिस कमिश्नर ने कहा कि झीलों का शहर पुरानी सांस्कृतिक धरोहर के साथ तेजी से बढ़ता हुआ शहर है, जिसमें नई तकनीक के कारण तकनीक संबंधी अपराधों की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही निचले वर्गों को साथ परंपरागत अपराध और महिला संबंधी अपराध भी शहर में बढ़े हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनाई जाएगी ताकि हर नागरिक सुरक्षा और पूरी आजादी से रहकर अपना काम काज कर सकें.
पुलिस समाज का अंग: पुलिस आयुक्त ने हर शहर में उसकी संस्कृति और सामाजिक परिस्थितियों के मुताबिक अलग-अलग तरह के अपराध होने की बात कही. उन्होंने कहा भोपाल को जानने और समझने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करके कानून व्यवस्था को पुख्ता बनाया जाएगा. उन्होंने पुलिस को भी समाज का अंग बताया और बदलते सामाजिक परिवेश के साथ पुलिस को डालने की बात कही. चारी ने कहा कि पुलिस संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ काम करेगी.