भोपाल। रंगों के त्योहार होली के दूसरे दिन पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने जमकर होली खेली. नेहरू नगर पुलिस लाइन में इस मौके पर भोपाल आईजी आदर्श कटियार और भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
भोपाल पुलिस ने एक दिन बाद जमकर खेली होली, डीजे की धुन पर थिरके अधिकारी - Bhopal Police celebrated Holi
भोपाल में 24 घंटे आम आदमी की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों ने नेहरू नगर पुलिस लाइन में एक दिन बाद होली मनाई.
भोपाल पुलिस की होली
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया. वहीं पुलिसकर्मी फाग गीतों की धुन पर जमकर थिरकते दिखाई दिए. महिला पुलिसकर्मियों ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर जमकर होली मनाई और डीजे के गानों पर थिरकने में वह भी पुलिस वालों से पीछे नहीं रहीं. हर साल इसी तरह होली के दूसरे दिन पुलिस की होली होती है.