भोपाल। राजधानी में होली की धूम दौज के दिन भी बरकरार दिखी. होली पर सुरक्षा कारणों से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों ने दूसरे दिन नेहरू नगर पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें कॉन्स्टेबल से लेकर आईजी-डीआईजी और पुलिस के तमाम आला अधिकारी शामिल हुए.
पुलिसकर्मियों ने रंग और फूलों से मनाई होली, IG, DIG समेत सभी अफसर हुए शामिल
नेहरू नगर पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने होली के एक दिन बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया. सभी आला अधिकारियों ने जमकर होली खेली.
holi celebration
त्योहार पर शहर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने में व्यस्त रहने वाले पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को जमकर होली खेली. उन्होंने पुराने होली के गानों पर डांस कर सीनियर्स के साथ खूब मस्ती की.
कार्यक्रम में DIG इरशाद वली और IG जयदीप प्रसाद शामिल हुए. पुलिसकर्मियों ने डीआईजी को अपने कंधे पर बैठाकर डांस किया. ढोल और डीजे की धुन पर डांस करते हुए उन्होंने न केवल रंग से बल्कि फूलों से भी होली खेली. साथ ही होली के सदाबहार गीत भी गाए.