मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल पुलिस ने बच्चा चोर को गिरफ्तार कर सीहोर पुलिस के हवाले किया - सीहोर पुलिस

भोपाल पुलिस ने एक बच्चा चोर को सीहोर पुलिस की सूचना पर चेकिंग के दौरान बस में पकड़ा और आरोपी को सीहोर पुलिस के हवाले कर दिया.

Police caught a child thief in Bhopal
भोपाल में पुलिस ने एक बच्चा चोर को पकड़ा

By

Published : Feb 11, 2020, 7:45 PM IST

भोपाल।परवलिया सड़क पुलिस ने एक बच्चा चोर को सीहोर पुलिस की सूचना पर चेकिंग के दौरान बस में पकड़ा था, अब परवलिया सड़क पुलिस ने आरोपी को सीहोर पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी रोहित मीना सीहोर के दोहरे थाना क्षेत्र से बच्चे को उठाकर सोनकच्छ ले गया था, जिसके बाद वहां से वह बस में बिठाकर बच्चे को कहीं ले जा रहा था. तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा.

भोपाल में पुलिस ने एक बच्चा चोर को पकड़ा


सोनकच्छ पुलिस ने भोपाल पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना दी, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से पुलिस ने सभी जगहों पर बैरीकेटिंग करके वाहन चेकिंग शुरू कर दी. वहीं जब पुलिस ने विदिशा जा रही बस को रोका और उसमें पूछताछ की तो पता चला कि एक युवक ने एक बच्चे को पहले ही उतार दिया है.


यह बात जैसे ही परवलिया सड़क के रहवासियों को पता चली उन्होंने तुरंत बस को घेर लिया और युवक पर हमला करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले को सुलझाया और युवक को सीहोर पुलिस के हवाले कर दिया. एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह सब सफलता पुलिस को चैकिंग व्यवस्था से मिली है. यह एक संवेदनशील मामला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details