मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपालः बीस हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा, आठ बाइक सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार - bhopal news

भोपाल पुलिस ने बीस हजार रुपये के इनामी आरोपी को पकड़ा है, जबकि चोरी की आठ बाइकों के साथ ही दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.

बीस हजार के इनामी सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 25, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 9:34 PM IST

भोपाल। शहर की पुलिस इन दिनों फरार आरोपियों कि धड़-पकड़ में लगी है, जिसके चलते बजरिया थाना पुलिस ने बीस हजार रुपये के इनामी आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है, वहीं शाहपुरा पुलिस ने चोरी की आठ बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपी का नाम वसी उर्फ फजी काला है, जिसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी. आरोपी ने 9 जून को अपने साथी के साथ फायरिंग कर फरार हो गया था, जिसमें एक युवक घायल हो गया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को बजरिया क्षेत्र में शादी हाल स्टेशन के पास से पकड़ा है. पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड कट्टा भी बरामद किया है.

बीस हजार के इनामी सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार
इसी क्रम में पुलिस ने दो वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी राजधानी भोपाल के अलग-अलग हिस्सों में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे. शाहपुरा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 वाहन जब्त किए हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो सिहोरा के रहने वाले हैं और भोपाल से वाहन चुरा कर गांवों में में बेचते थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
बीस हजार के इनामी सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार
Last Updated : Aug 25, 2019, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details