भोपाल। राजधानी भोपाल की ऐशबाग पुलिस ने लूट के मामले में 6 महीने से फरार चल रहे दो आरोपियों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों ने फरवरी माह में माई के बाग में एक बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.
6 माह से फरार लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बुजुर्ग महिला से की थी लूट - भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र
भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में 6 माह पूर्व बुजुर्ग महिला से हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से लूटी गई सोने की चेन और स्कूटी जब्त कर ली गई है. पढ़िए पूरी खबर..
ऐशबाग में लॉकडाउन के पहले फरवरी माह में दुकान में बैठी बुजुर्ग महिला के साथ लूट का मामला सामने आया था. जिसमें लुटेरे बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूटकर ले गए थे. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा है. लुटेरों के पास से पुलिस ने चेन और लूट में प्रयोग की जाने वाली स्कूटी भी बरामद कर ली है.
पुलिस ने एक आरोपी को मंडीदीप और दूसरे को भोपाल के ही एक इलाके से गिरफ्तार किया है. इनके पूर्व में भी भोपाल के अलग-अलग थाने में प्रकरण दर्ज हैं.