भोपाल। राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र ने पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 3 बाइकें भी बरामद की हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान रॉन्ग साइड से एक युवक आया था, जिसे पकड़ा गया और पूछताछ की, इस दौरान आरोपी ने चोरी की घटनाओं को कबूल किया है.
पुलिस ने तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, तीन वाहन किए बरामद
भोपाल पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के तीन वाहन भी बरामद किए हैं.
दरअसल, हनुमानगंज थाना में पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से तीन मोटरसाइकिलें पुलिस ने बरामद की हैं. बता दें कि पुलिस चेकिंग के दौरान जब एक युवक से पूछताछ की गई, तो वह कोई उचित उत्तर नहीं दे पाया. शक होने पर पुलिस ने आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात को कबूल किया. वहीं पकड़े गए आरोपी की निशान देही पर पुलिस ने उसके दो और साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं.