मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जालसाजी कर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, इतने मामले हैं दर्ज - भोपाल में जालसाजी की घटना

भोपाल पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में जालसाजी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2020, 4:41 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस ने जालसाजी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जालसाजी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी का नाम केपी सिंह बताया जा रहा है, जिसने लोगों को गाड़ी, मकान और कई सामान दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जालसाजी अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार


जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जालसाजी की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. मिसरोद में एक व्यापारी की बेटी के साथ मकान के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया, वहीं शाहपुरा में भी एक डॉक्टर के साथ गाड़ी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला आने के बाद पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

ये भी पढ़ें-बुजुर्ग फल व्यापारी पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला, तलाश में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से ही जालसाजी की घटनाओं में लिप्त रहा है. इससे पहले आरोपी ने कोलार क्षेत्र में भी जालसाजी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं आरोपी के खिलाफ राजधानी के श्यामला हिल्स सहित कई थाना में मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details