भोपाल। राजधानी भोपाल में देर रात हत्या के फरार आरोपी और रातीबड़ पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, आरोपी पर 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित था. आरोपी शेखर लोधी गोली लगने से घायल हो गया है. रातीबड़ पुलिस थाना टीआई सुदेश तिवारी और उनकी टीम ने फरार कुख्यात बदमाश शेखर लोधी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती - bhopal encounter
भोपाल में लंबे समय से फरार चल रहे हत्यारोपी और रातीबड़ पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
छोला इलाके का रहने वाला बदमाश शेखर लोधी लंबे समय से फरार था. पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर रातीबड़ के पास संस्कार वैली स्कूल के पास से उसे पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया. जिसके बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से दो टूक कहा था कि अपराधियों को किसी भी हालत में न छोड़ा जाए.