भोपाल। राजधानी भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी में एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया, पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है, हत्या करने वाला आरोपी और कोई नहीं, बल्कि महिला का पति है. आरोपी पति ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दूसरे मामले में भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 5 हजार का इनाम है, जो पूर्व में गिरफ्तार छह आरोपियों से संबंधित है और धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देता था. लोगों से लोन के नाम पर धोखाधड़ी करता था, इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था. इन्होंने लोन के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है.