मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कई आरोपियों को किया गिरफ्तार - Cybercrime Police Bhopal

भोपाल पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जहां एक आरोपी को अपनी पत्नी के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि एक ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Bhopal police arrested accused in different cases
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 26, 2020, 7:48 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी में एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया, पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है, हत्या करने वाला आरोपी और कोई नहीं, बल्कि महिला का पति है. आरोपी पति ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बच्ची का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दूसरे मामले में भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 5 हजार का इनाम है, जो पूर्व में गिरफ्तार छह आरोपियों से संबंधित है और धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देता था. लोगों से लोन के नाम पर धोखाधड़ी करता था, इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था. इन्होंने लोन के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है.

वहीं एक और मामला राजधानी की गुनगा थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने 10 साल की नाबालिग बच्ची के अपहरण के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से बच्ची को छुड़ा लिया है, आरोपी दीपक श्रीवास बच्ची को शनिवार सुबह बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. जब परिजनों को बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए बच्ची की तलाश शुरू कर दी.

इसी दौरान मोबाइल लोकेशन से बच्ची के करोंद इलाके की कोच फैक्ट्री के जंगलों में एक युवक के साथ जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अपहृत बच्ची को सही सलामत परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details