भोपाल।बैंको में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का साइबर क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. ये ठग मध्यप्रदेश, बिहार, उड़ीसा और गुजरात के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं के साथ लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं. आरोपियों को साइबर की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई उपकरण भी बरामद कर लिए हैं.
अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश आरोपियों ने खोल रखा था कॉल सेंटर
भोपाल साइबर क्राइम की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बैंकों में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी दिल्ली के पाण्डव नगर में कॉल सेंटर का संचालन करते थे, जिसमें आरोपी बेरोजगारों से शाइन डॉट कॉम के नाम से संपर्क कर प्रतिष्ठित बैंकों में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ले लेते थे.
ब्लैकमेलिंग का नया हथियार! वीडियो कॉल रिसीव करते ही लड़की उतारने लगती है कपड़े
रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ऐंठते थे पैसे
आरोपियों द्वारा फर्जी ऑफर लेटर और अपॉइटमेंट लेटर पीड़ितों को मैल किये जाते थे और रजिस्ट्रेशन फीस पुलिस सत्यापन नियुक्ति पत्र सुरक्षा निधि एनओसी आदि की फीस के नाम पर बड़ी रकम ठग लेते थे. उसके बाद फरियादी से संपर्क समाप्त कर दिया जाता था.आरोपी प्रदीप यादव, अमर कुमार, और ऋषभ मिश्रा द्वारा कालिंग करने के साथ-साथ फर्जी ऑफर लेटर और अपॉइंटमेंट लेटर बनाकर पीडितों को मेल किये जाते थे. इनके अतिरिक्त 2 लडकियां ऑफिस के अन्य कार्य करने के लिए कार्यरत थे, एक अन्य आरोपी राहुल कुमार फरार है.
आरोपियों के पास से साइबर की टीम ने कम्प्यूटर हार्ड डिक्स मोबाइल फोन के साथ कई उपकरण भी बरामद कर लिए हैं. इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.