मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में बढ़ते आपराधिक मामले, दो अलग-अलग मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार - accused who attacked the youth arrested

राजधानी भोपाल में लगातार आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे है. एक ओर जहां युवक से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली है. वहीं दूसरी ओर पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों में FIR दर्ज करके जांच में जुट गई है.

bhopal police
भोपाल पुलिस

By

Published : Oct 15, 2020, 11:33 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के बागसेवनिया पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक युवक की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवती ने 15 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने जांच में पाया था कि युवक की प्रताड़ना के चलते युवती ने आत्महत्या की है. जिसके बाद पुलिस ने धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

बताया जा रहा है कि युवक उससे शादी के लिए दो-तीन महीने से परेशान कर रहा था. लेकिन युवती शादी नहीं करना चाहती थी. जिसके बाद युवती ने 15 जुलाई को उसकी प्रताड़ना से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उस समय इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई थी. जांच में पाया कि अतुल सिंह नाम का युवक उसे शादी करने के लिए प्रताड़ित कर रहा था.

राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो फरार चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर आए दिन दोनों पक्षों में विवाद होता था, लेकिन बीती रात विवाद इतना हो गया कि युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details