भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से बच्चा चोरी की घटनाओं को लेकर अफवाहें फैल रही है. जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है. कई जिलों से इन अफवाहों के चलते मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं. भोपाल में प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए, लोगों से अपील कि है, कि वे इस तरह के भ्रामक अफवाहों पर ध्यान ना दें.
बच्चा चोरी की अफवाहों पर पुलिस मुख्यालय से जारी किया अलर्ट, सभी जिलों के एसपी को दिए तुरंत कार्रवाई के आदेश - भोपाल न्यूज
मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से बच्चा चोरी की घटनाओं को लेकर अफवाहें फैल रही है. जिसको देखते हुए भोपाल में प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए, लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
बच्चा चोरी की अफवाहों को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. इन घटनाओं के लिए मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई थी. जिसके बाद आईजी इंटेलिजेंस अलर्ट जारी किया है. जिसमें प्रदेश के सभी एसपी को निर्देश दिया गया है, कि इस तरह की अफवाहों पर तुरंत कार्रवाई की जाए. अलग- अलग इलाकों में बच्चा चोरी के शक में लोगों के साथ मारपीट के मामले भी सामने आई हैं.
इन मामलों पर जब पुलिस ने तस्दीक की तो पता चला कि इन घटनाओं में बच्चा चोरी जैसी कोई बात नहीं है. जिसके बाद भोपाल डीआईजी इरशाद बली ने भोपाल वासियों से इन अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है. बता दें कि मध्यप्रदेश में आए दिन बच्चा चोरी होने के नाम पर लोगों से मारपीट की जा रही है. हाल ही में बैतूल के शाहपुर में 3 कांग्रेसी नेताओं को बच्चा चोर समझकर जमकर पीटा गया. वहीं ऐसा ही कुछ हाल राजधानी में भी देखने मिला है. लिहाजा पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है, जिससे इस तरीके की भ्रामक जानकारी ना फैले.