मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगामी त्योहारों के मद्देनजर भोपाल पुलिस सक्रिय, संदिग्धों पर रखी जा रही है पैनी नजर

ईद, रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है. भोपाल डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए राजधानी भोपाल के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

भोपाल पुलिस हुए एक्टिव

By

Published : Aug 6, 2019, 3:27 PM IST

भोपाल। आगामी त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए राजधानी पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी माह ईद, रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस है. इन त्योहारों को देखते हुए राजधानी पुलिस पूरी तरत एक्टिव है और लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

भोपाल पुलिस हुई अलर्ट

पुलिस लगातार मुख्य चौक-चौराहों पर बैरिकेड्स लगाकर चेकिंग कर रही है. अनुच्छेद 370 में बदलाव को मंजूरी मिलने के पहले ही मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया था. इसी के तहत राजधानी में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस के जवान सादी वर्दी में तैनात किए गए हैं.

चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की जा रही है. संदिग्धों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. इसके अलावा शहर में प्रवेश करने वाले मार्गों पर पर भी बैरिकेडिंग कर वाहनों को चेक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details