भोपाल।यदि आपके वाहन की नंबर प्लेट टूट गई है या आपने निर्धारित मापदंडों के अनुसार नंबर प्लेट नहीं लगाई है तो आपके के लिए समस्या हो सकती है. भोपाल में एक कार चालक ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर नंबर के ऊपर काला टेप चिपका रखा था. जिसे चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया और उसका चालान कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने इस नंबर प्लेट पर टेप लगाने की गतिविधि को अवैधानिक मानते हुए कार चालक के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज कराने का आदेश दिया था. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है.
चेकिंग में पकड़ी कार :भोपाल के जहांगीराबाद थाना प्रभारी अनिल तिवारी के अनुसार रामस्वरूप चंदेल यातायात थाने में उपनिरीक्षक के पद पर हैं. पिछली 15 अक्टूबर को उनकी ड्यूटी पुल बोगदा के पास लगी हुई थी. चुनाव के कारण कई जगहों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए जा रहे हैं. ड्यूटी पर तैनात रहने के दौरान उन्होंने देखा कि एक चालक अपनी कार को काफी खतरनाक तरीके से चलाते हुए आ रहा है. यह देखते ही उन्होंने कार को चैकिंग प्वाइंट पर रोक लिया. जब उन्होंने कार को चेक किया तो उन्होंने पाया कि कार की आगे और पीछे की नंबर प्लेट पर नंबर पर काला टेप चिपकाया गया है.