सब जूनियर रैंकिग बैडमिंटन टूर्नामेंट में भोपाल के खिलाड़ियों का रहा जलवा - Bhopal players made it to the finals
भोपाल में सब जूनियर रैंकिग बैडमिंटन टूर्नामेंट में ईशान पंत और बालिका में गरिता सप्रे और अदीन खान ने जीत हासिल की है.
भोपाल के खिलाड़ियों ने बनाई फाइनल में जगह
भोपाल। शहर में आयोजित मप्र राज्य सब जूनियर रैंकिग बैडमिंटन टूर्नामेंट में भोपाल के खिलाड़ियों ने अपनी जीत का अभियान जारी रखा, वहीं प्रतियोगिता में अंडर 13 बालक एकल वर्ग भोपाल पीटीएस एकेडमी के प्रतिभाशाली शटलर ईशान पंत ने प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की है. बालिका अंडर 15 युगल वर्ग में भोपाल की गरिता सप्रे और अदीन खान की जोड़ी ने सबसे कड़े मुकाबले में सबको हराकर अगले दौर में पहुंच गई है.