मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिपलानी TI ने महज 400 रुपये में बनाया एप्रिन, अब दूसरे जिलों से भी आ रही डिमांड

भोपाल के पिपलानी थाना टीआई ने अपने पुलिस कर्मियों के लिए एप्रिन बनवाए हैं. जिसके बाद अब कई जिलों के प्रभारी भी इस एप्रिन की डिमांड कर रहे है.

Bhopal Piplani TI has made apprenes for its police personnel
TI ने अपने पुलिसकर्मियों के लिए एप्रिन बनवाए

By

Published : Apr 5, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 7:53 AM IST

भोपाल। एक पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिपलानी थाना टीआई ने अपने पुलिसकर्मियों के लिए एप्रिन बनवाए हैं. थाना प्रभारी चैन सिंह ने खुद के खर्च पर थाना स्टाफ के लिए 50 एप्रिन बनवाए हैं और ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी इस एप्रिन को पहनकर ही फील्ड पर उतर रहे हैं. अब भोपाल के थानों सहित दूसरे जिलों के थाना प्रभारी में एप्रिन की डिमांड कर रहे हैं.

TI ने अपने पुलिसकर्मियों के लिए एप्रिन बनवाए

चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है. जिसके चलते देशभर में लॉकडाउन है. भोपाल का भी एक पुलिस जवान कोरोना वायरस के चपेट में आ गया है. लिहाजा अब भोपाल पुलिस ने और भी ज्यादा सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. इसी बीच पिपलानी थाने के प्रभारी चैन सिंह ने खुद अपने खर्च पर अपने स्टाफ के लिए एप्रेन और मास्क बनवाए हैं. पिपलानी थाने का स्टाफ ये एप्रेन पहनकर की फील्ड पर नजर आ रहे हैं. थाना प्रभारी चैन सिंह ने बताया कि 400 रुपए में ये एप्रिन तैयार किए गए हैं. और अब भोपाल के अलावा दूसरे जिलों के थाना प्रभारी भी ऐसे एप्रेन की डिमांड कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 6, 2020, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details