भोपाल। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का काम अंतिम चरण में चल रहा है. 22 जनवरी को रामलला यहां विराजमान होंगे. इसके लिए तैयारी जोरों पर चल रही है. ऐसे में भोपाल के युवाओं ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यहां उन्होंने उन कारसेवकों को याद किया जिन्होंने अयोध्या में अपने प्राणों की आहूति दी थी. उन्हीं की याद में खून से राम मंदिर का चित्र बनवाया.
हनुमान गढ़ी मंदिर में रक्तदान शिविर:राजधानी के हनुमान गढ़ी मंदिर में रविवार को गुरुनानक मंडल द्वारा साल के अंतिम दिन एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.युवाओं ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया. साथ ही अयोध्या में शहीद हुए कारसेवकों को भी याद किया. उनकी याद में युवाओं ने अपने खून से अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का चित्र बनवाया. गुरुनानक मंडल समय समय पर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहता है.
किसने किया रक्तदान: हनुमान गढ़ी मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में 23 युवाओं ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया. इस अवसर पर भगवान दास ढालिया, नरेंद्र ठाकुर, राजा शर्मा, सुनील सराठे, संदीप कल्याणे, मनीष मकोरिया, राज मकोरिया, प्रभात मालवीय, निकी ठाकुर, चंदू यादव, राजकुमारी डागोर, सुकांति ठकुरिया, लक्ष्मी महाजन, रामू बहता संजय राठौर सहित कई युवा साथियों ने रक्तदान किया.