भोपाल।राजधानी भोपाल के नेहरू नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की की सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से पहचान हो गई और जल्द ही यह पहचान प्रेम प्रसंग के रूप में बदल गई. वे दोनों एक साथ घूमने फिरने भी लगे. इसके बाद युवक ने बहला फुसलाकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बना लिए. इस दौरान उसने नाबालिग के अश्लील फोटो भी खींच लिए. फिर नाबालिग को बदनाम करने की धमकी देकर वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा.
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती :युवक ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर नाबालिग की फोटो पोस्ट कर बदनाम किया. इससे नाराज नाबालिग ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने उसके खिलाफ रेप और धमकाने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कमलानगर थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि थाना क्षेत्र में 17 साल की नाबालिग अपने परिवार के साथ रहती है. इस साल उसने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है. करीब चार साल पहले सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती आदित्य नाम के युवक से हो गई थी.