भोपाल।राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर का संचालन करने वाली ब्यूटीशियन ने युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है. आरोपी ब्यूटी पार्लर के पास ही दुकान का संचालन करता है. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी 2018 से लगातार उसका शोषण कर रहा था. उसने शादी का वादा किया लेकिन शादी कर ली दूसरी ब्यूटीशियन से. जब यह बात मालूम पड़ी तो उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
दोस्ती के बाद प्रेमप्रसंग :छोला मंदिर थाना प्रभारी आरके तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी दुकान के पास ही फोटोकॉपी और फोटो स्टूडियो का संचालन सुमित कावरे नामक युवक करता है. उससे उसका परिचय हुआ था. आसपास ही व्यवसाय का संचालन करने की वजह से जल्दी उन दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और यह दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई. साल 2018 में सुमित ने एक दिन युवती से कहा कि वह तुमसे शादी करना चाहता है.