भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को अचानक इंडिगो एयरवेज की दो फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, प्रयागराज से भोपाल होते हुए हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट और भोपाल से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को तकनीकी कारणों से कैंसिल किया गया, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
तकनीकी खराबी के चलते कैंसिल हुई फ्लाइट:भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर शुक्रवार की शाम को अचानक इंडिगो एयरवेज की दो फ्लाइटों में आई तकनीकी खराबी के चलते कैंसिल किया गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी के लोगों का कहना है कि फ्लाइट के लैंड करते समय तकनीकी खराबी आई है, पर कुछ लोगों ने बताया कि लैंड करते समय फ्लाइट का टायर फटा है जिसको तकनीकी खराबी का नाम दिया जा रहा है.