भोपाल।खुशीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज (Khushilal Sharma Ayurveda College) में पंचकर्म एवं वेलनेस सेंटर का शुभारंभ होने जा रहा है. 50 नए अत्याधुनिक बेडों के साथ 200 बेडों की सुविधा वाले इस सुपर स्पेशलिटी सेंटर में केरल के पंचकर्म की तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी. आयुर्वेद पद्धति और पंचकर्म से इलाज कराने से कई असाध्य बीमारियों का उपचार भी आसानी से हो जाता है, इसके लिए अधिकतर लोग केरल जाकर ही इस पंचकर्म की सुविधा का लाभ उठाते थे. लेकिन भोपाल में देश का सर्व सुविधा युक्त सरकारी पंचकर्म एवं वेलनेस सेंटर शुरू होने जा रहा है.
भोपाल में पंचकर्म और वेलनेस सेंटर बनकर तैयार मंगलवार होगा शुभारंभ: कलियासोत डैम के पास स्थित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक संस्थान के प्रांगण में इसकी स्थापना की गई है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 6 दिसंबर को करेंगे. इस पंचकर्म आयुर्वेद सेंटर में वह तमाम सुविधाएं मौजूद हैं, जो एक फाइव स्टार होटल में होती हैं. बता दें कि पंचकर्म आयुर्वेदिक उपचार का एक तरीका है, पंचकर्म का अर्थ पांच वेरियस थेरेपीस का कॉम्बिनेशन है, इसका प्रयोग जिस्म की बीमारियों और विषैले पदार्थों को बाहर करने के लिए किया जाता है.
पंचकर्म और वेलनेस सेंटर का शुभारंभ MP: पंचकर्म और आयुर्वेद को बढ़ावा देने स्थापित होंगे 262 वेलनेस सेंटर
पंचकर्म की सुविधा रहेगी मौजूद: पंडित खुशीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. उमेश शुक्ला ने बताया कि ''यहां पर अलग-अलग पैकेज में पंचकर्म की सुविधा मौजूद रहेंगी, इसमें 700 से लेकर 4900 तक के रूम भी उपलब्ध हैं, जिसमें पंचकर्म की सुविधा इंक्लूड है. आमजन को सिर्फ यहां पर आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना है, जिसके बाद नाड़ी वैद्य द्वारा उनकी जांच की जाएगी और जांच के बाद जो भी प्रक्रिया होगी उसका ट्रीटमेंट उन्हें दिया जाएगा''.
ट्रीटमेंट पूरी जानकारी दी जाएगी: आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उमेश शुक्ला बताते हैं कि ''इस वेलनेस और पंचकर्म सेंटर में विशेषज्ञों द्वारा पहले किसी भी व्यक्ति के ट्रीटमेंट की पूरी जानकारी ली जाएगी, साथ ही वह इलाज कराना चाहता है तो उस तरह से सुविधाएं दी जाएंगी, जबकि कई लोग वेलनेस और रिफ्रेश होने हेतु भी पंचकर्म करवाते हैं उन्हें उस प्रकार से ट्रीटमेंट दिया जाएगा, जिसमें सोना बाथ से लेकर स्ट्रीम चैम्बर तक मौजूद है''.