मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान का वीडियो शेयर कर यूजर्स के निशाने पर आए दिग्विजय सिंह, CM शिवराज ने भी की जमकर खिंचाई, लोग ले रहे मजे - mp trending news

Pakistan Girl Video Viral in MP Election: एमपी की सियासत में पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. यहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद दिग्विजय सिंह बुरे फंस गए हैं. उन्होंने एक नज्म पढ़ती लड़की वीडियो शेयर कर उसे भारत का बता दिया और देश के हालात से उस कथन की तुलना कर दी. जिसके बाद खुद शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह की जमकर खिंचाई की. इधर, यूजर्स भी दिग्विजय सिंह के सोशल मीडिया पर ट्रोल कर मजे ले रहे हैं.

Pakistan Viral Girl Video MP Election
सोशल मीडिया पर शिवराज दिग्विजय आमने-सामने

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 5:38 PM IST

भोपाल। 'खुद्दार मेरे शहर के फाकों से मर गया... राशन जो आ रहा था, वो अफसर के घर..', गरीबी के हालात बयां करती लड़की, हिन्दुस्तान की नहीं है. इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल है. इस वीडियो को लोग अक्सर शेयर करते रहते हैं. आखिर इस वीडियो की चर्चा हम क्यों कर रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो पाकिस्तान का है और पाकिस्तान के इस वीडियो की एंट्री मध्यप्रदेश की राजनीति में सियासी वार का कारण बन गई है.

शुरुआत एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के पोस्ट के बाद से हुई. इसके बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दिग्विजय सिंह को पलटकर जवाब दिया है. वहीं, यूजर्स भी दिग्विजय सिंह की तरफ से किए इस पोस्ट पर जमकर मजे ले रहे हैं. दरअसल, मध्यप्रदेश में चुनावी समर का समय चल रहा है. बीजेपी और कांग्रेस अपने अपने नेता एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते हैं. इसी वजह से जल्दबाजी में गलती करते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला:दरअसल, दिग्विजय सिंह ने 2 नवंबर को एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया. इस में बच्ची एक नज़्म पढ़ रही है. ये नज़्म गरीबी को रेखांकित करती है, जिसके सहारे मासूम बच्ची अपना दर्द बयां कर रही है. अब इसी का राजनीतिक इस्तेमाल एमपी की सियासत में कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने किया. जिसके बाद से वो लगातार ट्रोल के निशाने पर है.

दिग्विजय सिंह ने वीडियो शेयर कर लिखा-इस नन्हीं बच्ची से सुनें इस देश में गरीब के हालात. यही हकीकत है, जो मोदीशाह @narendramodi @AmitShah@AmitShahOffice नहीं समझ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने इस वीडियो में कांग्रेस के एक्स हैंडल को भी टैग किया है. दिग्विजय सिंह ने इस वीडियो को भारत का बताते हुए शेयर किया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान का पलटवार: दिग्विजय का पोस्ट सामने आते ही, खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्टिव हो गए. उन्होंने भी एक्स पर एक पोस्ट कर वीडियो के बारे में जानकारी दी और उसे देश के हालात से जोड़ने और राजनीतिक इस्तेमाल करने पर जमकर खिंचाई की. उन्होंने लिखा- 'राजा साहब आप भी गजब करते हैं. आपका पाकिस्तान प्रेम तो जगजाहिर है. इसलिए वीडियो देखकर जरा भी हैरानी नहीं होती. पाकिस्तान के वीडियो को शेयर करके आखिर आप साबित क्या करना चाहते हैं?.'

यूजर्स ले रहे मजे:इधर, दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर भी यूजर्स मजे ले रहे हैं.

Parami।PCS ने लिखा- अपने देश पाकिस्तान के हालात बयां करते हुए दिग्विजय सिंह

Sanjay Kumar नाम के यूजर ने लिखा- पाकिस्तान के हालात क्यों बता रहे हो भई ...थोड़ा तो serious हो जाओ रे चुनाव चल रहा है...

Last Updated : Nov 4, 2023, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details