भोपाल। 'खुद्दार मेरे शहर के फाकों से मर गया... राशन जो आ रहा था, वो अफसर के घर..', गरीबी के हालात बयां करती लड़की, हिन्दुस्तान की नहीं है. इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल है. इस वीडियो को लोग अक्सर शेयर करते रहते हैं. आखिर इस वीडियो की चर्चा हम क्यों कर रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो पाकिस्तान का है और पाकिस्तान के इस वीडियो की एंट्री मध्यप्रदेश की राजनीति में सियासी वार का कारण बन गई है.
शुरुआत एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के पोस्ट के बाद से हुई. इसके बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दिग्विजय सिंह को पलटकर जवाब दिया है. वहीं, यूजर्स भी दिग्विजय सिंह की तरफ से किए इस पोस्ट पर जमकर मजे ले रहे हैं. दरअसल, मध्यप्रदेश में चुनावी समर का समय चल रहा है. बीजेपी और कांग्रेस अपने अपने नेता एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते हैं. इसी वजह से जल्दबाजी में गलती करते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें... |
क्या है पूरा मामला:दरअसल, दिग्विजय सिंह ने 2 नवंबर को एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया. इस में बच्ची एक नज़्म पढ़ रही है. ये नज़्म गरीबी को रेखांकित करती है, जिसके सहारे मासूम बच्ची अपना दर्द बयां कर रही है. अब इसी का राजनीतिक इस्तेमाल एमपी की सियासत में कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने किया. जिसके बाद से वो लगातार ट्रोल के निशाने पर है.