मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ऑनलाइन ठगों से सावधान! सायबर पुलिस की जागरूकता के बाद भी नहीं थम रहीं वारदातें, 2 मामलों में FIR दर्ज

By

Published : Apr 15, 2023, 3:51 PM IST

भोपाल के कटारा हिल्स और शाहपुरा थाने में साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं. जालसाजों ने फरियादियों को अपनी बातों में उलझाकर उसके खातों से हजारों रुपए पार कर दिए. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

Online fraud cases increased in Bhopal
भोपाल में बढ़े ऑनलाइन ठगी के केस

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में साइबर अपराधों में तेजी से वृद्धि हो रही है. मध्य प्रदेश में घटित हो रही साइबर अपराधियों की चुनौतियों को लेकर पुलिस लगातार नए-नए अनुसंधान कर रही है. पुलिस नए-नए तरीकों से एडवाइजरी जारी कर लोगों को इसके प्रति सजग कर रही है. परंतु उसके बाद भी लोग थोड़ी सी गलती से इन सायबर अपराधियों के आसानी से शिकार बन जाते हैं. भोपाल सायबर ने ऐसे ही दो मामलों में प्रारंभिक पड़ताल करके संबंधित थानों को घटित अपराधों की डायरी भेजी है. जिसके बाद थाना शाहपुरा और थाना कटारा हिल्स में अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं. अब इन दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

खाते से गायब हो गए 92,600 रुपए: राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स थाने के थाना प्रभारी मानसिंह प्रजापति ने बताया कि ''थाना क्षेत्र में रहने वाली मंजू तिवारी ग्रहणी हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि मार्च 2022 के महीने में उनके पास बैंक से आने वाले मैसेज अचानक बंद हो गए. उसके बाद उन्होंने अपने बैंक खाते में नेट बैंकिंग अप्लाई करने के लिए गूगल पर पीएनबी का टोल फ्री नंबर निकाला और उस नंबर पर बात कर अपने खाते में नेट बैंकिंग चालू करने के लिए रिक्वेस्ट की थी. इसके बाद उन्हें उनके मोबाइल पर एक लिंक आई. जिसमें उसने अपनी सारी जानकारी भरने को कहा गया और जैसे ही मंजू तिवारी ने जानकारी भरने के बाद ऑनलाइन समिट किया उसी समय उनके खाते से 92,600 रुपए गायब हो गए. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की थी." प्रारंभिक विवेचना के बाद साइबर पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच करने के बाद डायरी कटारा हिल्स थाने में भेज दी है. कटारा पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Also Read:संबंधित इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

ठगों ने सुपरवाइजर को बनाया निशाना: वहीं, एक अन्य मामले में शाहपुरा थाने के थाना प्रभारी अवधेश भदोरिया ने बताया कि ''थाना क्षेत्र में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर सरदार सिंह के साथ भी साथ एक जालसाज ने ₹78,460 की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. नवंबर 2022 में इस पूरे मामले मे सरदार सिंह के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें उसके खाते में ₹78, 460 आने का मैसेज था और उसके तत्काल बाद आरोपियों ने उसे 9098269637 नंबर से फोन कर कहा कि गलती से यह पैसा उनके खाते में आ गया है और वह इस नंबर पर फोन पे करके यह रकम उन्हें वापस कर दें. मैसेज को चेक किए बिना सुपरवाइजर सरदार सिंह ने दिए हुए नंबर पर फोन पे के माध्यम से रकम भेज दी जो कि उसके खाते में आई ही नहीं थी.'' दरअसल उसके खाते में पड़े पैसे जालसाज ने उन्हें बातों में उलझा कर अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. इस मामले में भी पुलिस ने मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ता के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details