भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में साइबर अपराधों में तेजी से वृद्धि हो रही है. मध्य प्रदेश में घटित हो रही साइबर अपराधियों की चुनौतियों को लेकर पुलिस लगातार नए-नए अनुसंधान कर रही है. पुलिस नए-नए तरीकों से एडवाइजरी जारी कर लोगों को इसके प्रति सजग कर रही है. परंतु उसके बाद भी लोग थोड़ी सी गलती से इन सायबर अपराधियों के आसानी से शिकार बन जाते हैं. भोपाल सायबर ने ऐसे ही दो मामलों में प्रारंभिक पड़ताल करके संबंधित थानों को घटित अपराधों की डायरी भेजी है. जिसके बाद थाना शाहपुरा और थाना कटारा हिल्स में अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं. अब इन दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
खाते से गायब हो गए 92,600 रुपए: राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स थाने के थाना प्रभारी मानसिंह प्रजापति ने बताया कि ''थाना क्षेत्र में रहने वाली मंजू तिवारी ग्रहणी हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि मार्च 2022 के महीने में उनके पास बैंक से आने वाले मैसेज अचानक बंद हो गए. उसके बाद उन्होंने अपने बैंक खाते में नेट बैंकिंग अप्लाई करने के लिए गूगल पर पीएनबी का टोल फ्री नंबर निकाला और उस नंबर पर बात कर अपने खाते में नेट बैंकिंग चालू करने के लिए रिक्वेस्ट की थी. इसके बाद उन्हें उनके मोबाइल पर एक लिंक आई. जिसमें उसने अपनी सारी जानकारी भरने को कहा गया और जैसे ही मंजू तिवारी ने जानकारी भरने के बाद ऑनलाइन समिट किया उसी समय उनके खाते से 92,600 रुपए गायब हो गए. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की थी." प्रारंभिक विवेचना के बाद साइबर पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच करने के बाद डायरी कटारा हिल्स थाने में भेज दी है. कटारा पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.