भोपाल।एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल की कैंटीन में काम करने वाली महिला से अस्पताल के वार्ड बॉय द्वारा दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. आरोपी ने बाथरूम में नहाते समय महिला का वीडियो बना लिया था और इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. महिला ने घटना की शिकायत एमपी नगर पुलिस से की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया है.
जान पहचान के बाद दोस्ती हो गई :एसआई आनंद सिंह के अनुसार 38 साल की महिला एमपी नगर स्थित निजी अस्पताल के कैंटीन में काम करती है और उसी अस्पताल में मनोज मालवीय वार्ड बॉय का काम करता है. वह पीड़िता के अस्पताल में आता-जाता था. अक्सर वह इसी अस्तपाल की कैंटीन में नाश्ता करता था. कैंटिन में ही उसकी महिला से पहचान हो गई थी. दोनों में बीच दोस्ती होने के कारण आरोपी महिला के घर तक आने-जाने लगा.