भोपाल।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की मेडिकल विंग ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के बंगले के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य मंत्री के बंगले पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगा दिए. ये पोस्टर मंत्री की नेम प्लेट से लेकर उनके बंगले की हर दीवार पर चिपका दिए गए. इसमें लिखा है 'बिकाऊ मंत्री ने तबादलों को लेकर दुकान खोली है'. मंत्री के बंगले को तबादलों की दुकान के रूप में दर्शाते हुए एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया.
ट्रांसफर में बड़े पैमाने पर धांधली :एनएसयूआई की मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया. रवि परमार का कहना है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी एनएचएम में ट्रांसफर में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने अपने बंगले को तबादलों की दुकान ही बना लिया है. इसलिए उनके बंगले का नाम परिवर्तित करते हुए यह पोस्टर यहां लगाए गए हैं. एनएसयूआई अपना प्रदर्शन जारी रखेगा. ये पोस्टर देखकर वहां से गुजर रहे लोग ध्यान से देखते रहे.