मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal NSUI Protest: स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले पर अनोखा प्रदर्शन, 'बिकाऊ मंत्री ने तबादलों की दुकान खोली'

एनएसयूआई (NSUI) ने तबादलों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर स्वास्थ मंत्री प्रभु राम चौधरी के बंगले पर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए मंत्री के बंगले पर विरोध में पोस्टर लगाए. यहां तक कि मंत्री के नेम प्लेट पर पोस्टर लगा दिए. इस दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था गायब दिखी. कार्यकर्ताओं ने पोस्टर हाथ में लेकर नारे लगाए.

Bhopal NSUI Protest
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले पर अनोखा प्रदर्शन

By

Published : Apr 25, 2023, 2:36 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले पर अनोखा प्रदर्शन

भोपाल।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की मेडिकल विंग ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के बंगले के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य मंत्री के बंगले पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगा दिए. ये पोस्टर मंत्री की नेम प्लेट से लेकर उनके बंगले की हर दीवार पर चिपका दिए गए. इसमें लिखा है 'बिकाऊ मंत्री ने तबादलों को लेकर दुकान खोली है'. मंत्री के बंगले को तबादलों की दुकान के रूप में दर्शाते हुए एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया.

ट्रांसफर में बड़े पैमाने पर धांधली :एनएसयूआई की मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया. रवि परमार का कहना है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी एनएचएम में ट्रांसफर में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने अपने बंगले को तबादलों की दुकान ही बना लिया है. इसलिए उनके बंगले का नाम परिवर्तित करते हुए यह पोस्टर यहां लगाए गए हैं. एनएसयूआई अपना प्रदर्शन जारी रखेगा. ये पोस्टर देखकर वहां से गुजर रहे लोग ध्यान से देखते रहे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल :रवि परमार का कहना है कि एनएचएम में भारी भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर एनएसयूआई की मेडिकल विंग लगातार मध्यप्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर चुकी है. लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई भी निर्णायक पहलू सामने नहीं आया है. इधर, मंत्रियों के बंगले पर इस तरह से विरोध प्रदर्शन और पोस्टर चिपकाने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से भी इसको देखा जा रहा है कि आखिर पुलिसकर्मियों के होने के बाद भी एनएसयूआई ने कैसे मंत्री के बंगले के बाहर पोस्टर चिपका दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details