मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा में नो मास्क, नो एंट्री

मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए विधानसभा में भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

By

Published : Mar 17, 2021, 3:37 PM IST

Corona guideline is being followed in the assembly.
विधानसभा में कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन.

भोपाल।मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते विधानसभा सत्र में भी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. सभी सदस्यों और विधानसभा के कर्मचारियों को जांच के बाद ही विधानसभा में प्रवेश दिया जा रहा है. दरअसल अभी तक विधानसभा के तीन सदस्य पहले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें विधायक विजयलक्ष्मी साधौ, निलय डागा और देवेंद्र वर्मा शामिल हैं.

विधानसभा में कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन.

MP में अगले सप्ताह से कोविड वैक्सीन के 10 लाख डोज की जरूरत: शिवराज

बिना स्कैनिंग के नो एंट्री

विधानसभा में कोरोना को देखते हुए सभी दीर्घा बंद कर दी गई है. सिर्फ विधानसभा के सदस्य के अलावा उनके साथ एक व्यक्ति को ही स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही बिना मास्क के किसी भी सदस्य या कर्मचारी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने भी सभी सदस्यों से अपील की थी कि वह अपना कोरोना टेस्ट कराकर ही विधानसभा में शामिल हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details