भोपाल।मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते विधानसभा सत्र में भी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. सभी सदस्यों और विधानसभा के कर्मचारियों को जांच के बाद ही विधानसभा में प्रवेश दिया जा रहा है. दरअसल अभी तक विधानसभा के तीन सदस्य पहले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें विधायक विजयलक्ष्मी साधौ, निलय डागा और देवेंद्र वर्मा शामिल हैं.
विधानसभा में कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन. MP में अगले सप्ताह से कोविड वैक्सीन के 10 लाख डोज की जरूरत: शिवराज
बिना स्कैनिंग के नो एंट्री
विधानसभा में कोरोना को देखते हुए सभी दीर्घा बंद कर दी गई है. सिर्फ विधानसभा के सदस्य के अलावा उनके साथ एक व्यक्ति को ही स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही बिना मास्क के किसी भी सदस्य या कर्मचारी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने भी सभी सदस्यों से अपील की थी कि वह अपना कोरोना टेस्ट कराकर ही विधानसभा में शामिल हो.