भोपाल।एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों के लिए अब क्रमिक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर के 32 हजार संविदा कर्मचारी जिला अस्पतालों में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि राजधानी के 1 हजार 250 जिला अस्पतालों में एक के बाद एक 3 कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
भूख हड़ताल पर संविदा कर्मचारी: भूख हड़ताल पर बैठे 3 कर्मचारियों के साथ दर्जनों संविदा कर्मी मिलकर सरकार के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं. एएनएम, सीएचओ, लैब टेक्नीशियन के साथ अन्य कर्मचारियों का आरोप है कि वह प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालन करने में अपना सहयोग देते हैं. जिला अध्यक्ष सुनंदा पटेल ने बताया कि "सरकार उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. पूर्व में भी 1 महीने तक हड़ताल कर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा था, लेकिन कोई सुध नहीं ली गई. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के आश्वासन पर हड़ताल खत्म की थी, लेकिन इसके बाद भी कोई कुछ नहीं किया गया. इससे आक्रोशित होकर 18 अप्रैल से सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते मांगों पर अमल नहीं किया गया तो वह विधानसभा चुनाव में सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.