मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal News: भारत के एजुकेशन सेक्टर में पॉलिसी फ्रेम वर्क अच्छा नहीं, VHP के संयुक्त सचिव स्वामी विज्ञानानंद ने किया स्वीकर - वीएचपी संयुक्त सचिव स्वामी विज्ञानानंद

विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त सचिव स्वामी विज्ञानानंद ने स्वीकार किया है कि भारत में एजुकेशन सेक्टर में पॉलिसी फ्रेमवर्क अच्छा नहीं है. अभी भारत में एजुकेशन सेक्टर में और काम किए जाने की गुंजाइश है.

VHP joint secretary Swami Vigyananand  In Bhopal
VHP के संयुक्त सचिव स्वामी विज्ञानानंद

By

Published : Jul 13, 2023, 10:39 PM IST

VHP के संयुक्त सचिव स्वामी विज्ञानानंद से विशेष बातचीत

भोपाल। विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त सचिव स्वामी विज्ञानानंद ने स्वीकार किया है कि भारत में एजुकेशन सेक्टर में पॉलिसी फ्रेमवर्क अच्छा नहीं है. उन्होंने बेबाकी से कहा कि शिक्षा के केन्द्र पंसारी की दुकान नहीं हैं. एजुकेशन सेक्टर में फैकल्टी ट्रेनिंग की व्यवस्था नहीं है. करिकुलम लेटेस्ट होना चाहिए. कैंपस का एनवायरनमेंट अच्छा होना चाहिए. ईटीवी भारत से बातचीत में स्वामी विज्ञानानंद ने कहा कि, ''हम इन सब क्षेत्रों पर काम कर रहे हैं." विज्ञानानंद हिंदुओं की वैश्विक पहचान को स्थापित करने के लिए विश्व हिंदू कांग्रेस संगठन के रूप में काम करते हैं. वे बैंकाक में 24 से 26 नवम्बर के बीच होने जा रही विश्व हिंदू कांग्रेस के आयोजन का आमंत्रण देने आए थे. विज्ञानानंद ने बताया कि, ''संगठन जिस तरह से नैरेटिव को लेकर काम कर रहा है. कश्मीर फाईल्स, द केरला स्टोरी और 72 हूरें जैसी फिल्मे उसी का नतीजा है.''

हिंदूओं का घर, भारत यहां की प्रतिष्ठा पर पहला फोकस: स्वामी विज्ञानानंद के मुताबिक विश्व हिंदू कांग्रेस दुनिया भर में हायर एजुकेशन के क्षेत्र में काम कर रही है, लेकिन पहला फोकस भारत ही है क्योंकि ये हिंदूओं का घर है. उन्होंने बताया कि, ''हम भारत पर भी फोकस कर रहे हैं. स्वामी विज्ञानानंद ने ये मंजूर किया कि अभी भारत में एजुकेशन सेक्टर में और काम किए जाने की गुंजाइश है. केंद्र सरकार तो नई एजुकेशन पॉलिसी लेकर आई है. लेकिन अभी स्टेट्स में और सुधार की गुंजाइश है. सबसे बड़ी बात पॉलिसी फ्रेमवर्क अच्छा नहीं है. स्टेट गवर्नेंस सिस्टम जो है वो पंसारी की दुकान की तरह काम कर रहे हैं. एजुकेशन फैकल्टी ट्रेनिंग की व्यवस्था नहीं हैं. करिकुलम लेटेस्ट होना चाहिए. कैम्पस का अच्छा एनवायरनमेंट बेहद जरुरी है.

क्या धार्मिक संगठनों के साथ आई कट्टरता की छवि पर भी होगा कामः विज्ञानानंद कहते हैं "कट्टरता की बात नहीं है. लड़ाई में व्यक्ति मैकेनाइज्ड आर्मी की तरह लड़ाई लड़ता है. हिंदू समाज को मजबूत करना हमारा लक्ष्य है. इकोनॉमी, एजुकेशन मीडिया, महिलाओं को नेतृत्व वाली जगहों पर 50 फीसदी हिस्सेदारी. युवाओं को भविष्य के लिए ट्रेंड करना हम इसकी कोशिश कर रहे हैं."

फिल्मों के जरिए नैरेटिव तय हो रहा है..नतीजा कश्मीर फाइल्सः विज्ञानानंद कहते हैं "होता ये है कि फैक्टस को सप्रेस करके अपनी चीज को एस्टबलिश किया जाता है. लेकिन हम सिनेमा के जरिए अपने नैरेटिवको आगे बढ़ाते हैं. हम खुद फिल्म नहीं बनाते हैं लेकिन जो ट्रिगर करता है उसे आगे बढ़ाते हैं. आप देखिए फिल्म इंटरटेनमेंट में कश्मीर फाइल्स ने 1400 करोड़ का बिजनेस किया. केरला स्टोरी सफल रही. सावरकर पर मूवी आई. फिर 72 हूरें आई. हम फिल्में नहीं बनाते लेकिन जो ट्रिगर करता है उसे हम आगे बढ़ाते हैं."

ये भी पढ़ें :-

अब बैंकाक में होगी विश्व हिंदू कांग्रेसः पहला विश्व हिंदू आर्थिक सम्मेलन 2012 में हांगकांग में आयोजित किया गया था और फिर 2019 तक हर साल विभिन्न देशों में आयोजित किया गया. जबकि विश्व हिंदू कांग्रेस का आयोजन हर 4 साल में पहली बार 2014 में नई दिल्ली, 2018 में शिकागो में आयोजित किया गया था. अब कोरोना ब्रेक के बाद अगला 24-26 नवंबर 2023 को बैंकॉक में और 2026 में मुंबई में आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details