Vande Bharat Train Update: भोपाल से रीवा के लिए थी अब तक एक ट्रेन, 15 अक्टूबर से शुरू होगी वंदे भारत, जनता को वेटिंग से मिलेगी मुक्ति - मध्यप्रदेश की खबर
वंदे भारत को लेकर आम जनता में गजब का क्रेज है और सभी इसकी यात्रा करना चाहते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में शुरू हुई दोनों वंदे भारत के रूट अब तक छोटे थे. इन रूट का विस्तार किया जा रहा है. दूसरे चरण में भोपाल से जबलपुर तक चलाई जाने वाली वंदे भारत को अब रीवा तक चलाया जाएगा.
भोपाल।इंदौर से भोपाल तक वंदे भारत शुरू की गई थी, जिसका स्टॉपेज बढ़कर नागपुर तक कर दिया गया है. इसका एक स्टॉपेज इटारसी में दिया गया. इसके बाद नई व्यवस्था के तहत रानी कमलापति स्टेशन से चलकर जबलपुर तक जाने वाली वंदे भारत को अब रीवा तक चलाने का फैसला किया गया है. रीवा के जो यात्री भोपाल या जबलपुर की यात्रा करते थे, उन्हें यह सुविधा 15 अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगी और टिकट बुकिंग आज शाम तक शुरू हो सकती है.
यात्रियों की घट रही थी संख्या: इस विस्तार के पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है कि वंदे भारत में लगातार यात्रियों की संख्या घट रही थी. इस संख्या को बढ़ाने के लिए ही रीवा तक इस ट्रेन को चलाने का फैसला किया गया है. बता दें कि ठीक यही समस्या इंदौर से भोपाल तक चलाई जाने वाली वंदे भारत के साथ भी थी. इसलिए उसका भी रूट बढ़कर नागपुर तक कर दिया गया है.
हालांकि, पहले दिन अपेक्षा अनुसार ऑक्युपेंसी नहीं रही. बात करें वंदे भारत भोपाल से रीवा की तो यह 8 घंटे में भोपाल से रीवा तक पहुंच जाएगी. भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से शाम 3:30 बजे वंदे भारत रवाना होगी, जो रात में करीब 11:30 बजे रीवा पहुंचेगी. वापसी की बात करें तो अगले दिन यानी पहली ट्रेन जो 15 अक्टूबर को चलेगी. उसके अगले दिन 16 अक्टूबर को यह गाड़ी सुबह 5:30 बजे रीवा से निकालकर दोपहर 1:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.
इस बीच में ट्रेन के स्टॉपेज भी बढ़ा दिए गए हैं. अब तक यह ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, नरसिंहपुर और पिपरिया में ही रुकती थी. आखिरी स्टेशन जबलपुर हुआ करता था.इस नए रूट पर कटनी, मैहर और सतना में भी ट्रेन रुकेगी और आखरी स्टेशन रीवा रहेगा. इस ट्रेन के चलाए जाने से उन्हें यात्रियों को खासी सुविधा होगी. खासकर जो पूरी तरह से रेवांचल एक्सप्रेस पर डिपेंड थे, क्योंकि इस ट्रेन में लगातार वेटिंग रहती थी और एकमात्र रेवांचल एक्सप्रेस ही ऐसी ट्रेन थी जो भोपाल से रीवा तक अप एंड डाउन होती थी.
यह हो सकता है किराया:अभी तक आईआरसीटीसी की तरफ से भोपाल से रीवा तक के किराए की घोषणा नहीं की गई है. रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि संभवत रानी कमलापति स्टेशन से सीधे रीवा तक एसी चेयर कर का किराया ₹1500 रुपये रहेगा, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ₹2785 हो सकता है. वहीं रानी कमलापति से सतना तक एक चेयरकार का किराया 1270 और एग्जीक्यूटिव क्लास का 2450 रुपए रह सकता है. इसके अलावा मैहर और कटनी तक का किराया अभी बताया जाएगा.
रेवांचल में कुल 5 क्लास में पैसेंजर अपनी यात्रा कर सकते हैं. इसमें स्लीपर, एसी थर्ड इकोनॉमी, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर और एसी फर्स्ट क्लास शामिल है. इनके किराए की बात करें तो स्लीपर का किराया 345 रुपए, थर्ड एसी 910, सेकंड एसी 1285 और फर्स्ट क्लास एसी 2180 रुपए है. अब इनकी आक्युपेंसी की बात करें तो सर्वाधिक वेटिंग स्लीपर में या थर्ड एसी में रहती है. जबकि सेकंड और फर्स्ट एसी त्यौहारी सीजन या वीकेंड को छोड़कर खाली ही रहती है. रेवांचल के फर्स्ट क्लास एसी का किराया वंदे भारत से कम है, लेकिन थोड़ा ही अंतर है। ऐसे में इस श्रेणी के पैसेंजर रेवांचल की बजाय वंदे भारत का इस्तेमाल कर सकते हैं.