भोपाल।राजधानी भोपाल में स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को और आकर्षित बनाया जा रहा है. पर्यटकों की बड़ी संख्या को देखते हुए वन विहार में मुंबई की तर्ज पर एक्वेरियम, नेचर वॉक और स्काईवॉक बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए करीब 6.50 करोड़ रुपए का खर्च होगा. सबसे पहले वन विहार में स्काईवॉक बनाने की तैयारी है.
सीएम ने भ्रमण के दौरान दिए थे निर्देश
14 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ वन विहार भ्रमण पर पहुंचे थे. इस दौरान सीएम ने वन विहार को विश्व स्तरीय बनाने के निर्देश दिए थे. वन विहार को और आकर्षक बनाने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है. 3.70 करोड़ रुपए के बजट की इस योजना पर वन विभाग और ईको पर्यटन बोर्ड 50-50 फीसदी राशि खर्च करेगा.
पर्यटन को आकर्षित करने के लिए पहल
वनबिहार के गेट को चौड़ा किया जाएगा. वन विहार के अंदर आने के लिए दो अलग-अलग लेन बनाई जाएगी. जबकि निकासी के लिए एक अलग से लेन बनाई जाएगी. वन विहार के पास बारिश में वॉटरफॉल बन जाता है. बारिश के दौरान आने वाले पर्यटक इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाते हैं. इस वॉटरफॉल को पूरे साल बनाए रखने के इंतजाम किए जाएंगे.
वन विहार में पैंथर बाड़े के सामने स्काईवॉक बनाया जाएगा. यह स्काईवॉक तालाब की सीमा के अंदर तक बनाया जाएगा, ताकि यहां से पर्यटक तालाब के विहंगम दृश्य का आनंद उठा सकें. यहां से सूर्यास्त होते हुए भी देखा जा सकेगा. वन विहार के असिस्टेंट डायरेक्टर ए.के.जैन के मुताबिक, इस स्थान जैसा सूर्यास्त का दृश्य कुछ ही नेशनल पार्क में दिखाई देता है.