मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र ने संसद में दी गलत जानकारी, राज्यों से पूछे बिना पेश किए ऑक्सीजन की कमी से मौत के आंकड़े: टीएस सिंहदेव - टीएस सिंहदेव के केंद्र सरकार पर आरोप

संसद में ऑक्सीजन से मौत के गलत आंकड़े पेश करने के मामले में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने केंद्र पर राज्य से कोई जानकारी नहीं लेने का आरोप लगाया. साथ ही प्रदेश में ऑडिट कराने की भी बात कही.

ts singdev
केंद्र ने संसद में दी गलत जानकारी

By

Published : Jul 22, 2021, 5:46 PM IST

भोपाल।ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है... राज्यसभा में केंद्र सरकार की तरफ से जब यह आंकड़ा पेश किया गया, तो सियासी भूचाल आ गया. विपक्ष ने सरकार पर तमाम गंभीर आरोप भी लगाए. इस बीच भोपाल प्रवास पर आए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह ने ऑडिट कराने की बात कही है. सिंहदेव का कहना है कि ऑडिट से यह साफ हो जाएगा कि आखिर ऑक्सीजन की कमी से कितनों ने दम तोड़ा है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान टीएस सिंहदेव ने केंद्र पर राज्य सरकारों से बिना पूछे संसद में आंकड़े पेश करने के भी आरोप लगाए.

केंद्र ने संसद में दी गलत जानकारी : सिंहदेव

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत को लेकर केंद्रीय मंत्री ने सदन में गलत जानकारी दी. जबकि किसी भी राज्य से यह पूछा ही नहीं गया कि ऑक्सीजन की कमी से कितनी मौत हुई हैं. सिंहदेव ने सीधे तौर पर इसको लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मौत के आंकड़ों को लेकर अब छत्तीसगढ़ में ऑडिट कराया जाएगा. जिसके माध्यम से यह जानकारी ली जाएगी कि आखिर ऑक्सीजन कितना उपयोग हुआ है और कहां-कहां कमी आई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का संसद में बयान आश्चर्यजन ! ग्वालियर में 27 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी के चलते तीन मरीजों की हुई थी मौत

जासूसी मामले में भी सरकार को घेरा

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जासूसी कांड पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से यह पूरा मामला सामने आया है, इसकी जिम्मेदारी केंद्र की सरकार ही होती है. यह बेहद गंभीर मामला है, क्योंकि जिस सॉफ्टवेयर को खरीदने की बात कही जा रही है, उसको खरीदने के अधिकार सिर्फ और सिर्फ केंद्र के पास ही होते हैं. लेकिन उससे भी बड़ा गंभीर मसला यह है कि इस सॉफ्टवेयर की खरीदारी का उपयोग कहां किया गया है, यह केंद्र सरकार को बताना चाहिए'.

Pegasus Spyware बिना बताये डिवाइस में फर्जी साक्ष्य प्लांट करने में सक्षम है क्या ?

'कार्यकारी अध्यक्ष के लिए राहुल सबसे बेहतर'

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. इसपर भी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह ने अपने विचार रखे. कमलनाथ के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के सवाल पर टीएस सिंहदेव का कहना था कि राहुल गांधी को ही कार्यकारी अध्यक्ष होना चाहिए. टीएस सिंहदेव ने राहुल गांधी को ही सबसे बेहतर विकल्प बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details