मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal News एयर इंडिया के अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर कार में आत्महत्या करने का किया प्रयास - Bhopal Airport

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक कर्मचारी ने एयरपोर्ट के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया. कर्मचारी ने खुद को कार में बंद कर हीटर ऑन कर लिया था और ऑक्सीजन खत्म होने का इंतजार कर रहा था.Bhopal News,Employee attempted suicide at Bhopal airport

Bhopal airport
भोपाल एयरपोर्ट

By

Published : Sep 2, 2022, 9:19 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक कर्मचारी ने एयरपोर्ट के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया. एयर इंडिया के पैसेंजर हैंडलिंग के एक कर्मचारी ने खुद को अपनी कार में बंद करके गाड़ी का हीटर चालू कर दिया था. जब दूसरे साथी कर्मचारियों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस में सूचना दी और उसे निजी अस्पताल पहुंचाया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसने यह कदम कंपनी के उच्च अधिकारियों से प्रताड़ित होकर उठाया है.

कार में ऑक्सीजन खत्म होने का कर रहा था इंतजार

पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट के बाहर कर्मचारी ने खुद को कार में बंद कर लिया था. कार का हीटर चालू कर कार में ऑक्सीजन खत्म होने का इंतजार कर रहा था. भोपाल के गांधी नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि एयर इंडिया के कर्मचारी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके बयान लिए गए हैं, जिसमें उसने बताया कि उच्च अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है. साथी कर्मचारियों का कहना था कि वह कार का हीटर चालू कर कार के अंदर की ऑक्सीजन खत्म होने का इंतजार कर रहा था.

Indore labor suicide attempt नौकरी जाने के कारण 7 मजदूरों ने एक साथ खाया जहर, अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस कर रही जांच

पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. साथी कर्मचारियों ने जब उसे कार से निकाला तो कर्मचारी बेसुध था. उसने कार का हीटर ऑन कर लिया था और कार अंदर से काफी गर्म हो चुकी थी. ऑक्सीजन लेवल कम होने से वह बेहोश हो गया. अगर कुछ देर और होती तो उसकी जान जा सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details