मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में 12 मई को रहेगा रूट डायवर्सन, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया प्लान, जानें कौन से मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित - madhya pradesh news

भोपाल में 12 मई को होने वाले गोरक्षा संकल्प कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्सन जारी किए हैं. ताकि जनता को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.

bhopal news
भोपाल में ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्सन

By

Published : May 11, 2023, 11:08 PM IST

भोपाल।राजधानी में शुक्रवार को आयोजित होने वाले गोरक्षा संकल्प कार्यक्रम और गायों के लिए एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में किया जाएगा. इसके लिए भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. यह ट्रैफिक परिवर्तन सुबह 8 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा. आम जनता परेशानी से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए. ट्रैफिक प्लान के अनुसार वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. इस प्रकार रहेगी यातायात डायवर्सन व्यवस्था...

भोपाल में ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्सन

लोक परिवहन एवं आम वाहनों के लिए डायवर्सन रोड

  • रोशनपुरा चैराहा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले 2 पहिया एवं 4 पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे.
  • टीटीनगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी.
  • भारत टाॅकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टाॅकीज पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुए रोशनपुरा की ओर जा सकेगें.
  • बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटीनगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बोर्ड ऑफिस चैराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगीय

प्रतिबंधित मार्गः लोक परिवहन एवं अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश लालपरेड की ओर आने वाले मार्गों-डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

भोपाल में ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्सन

भोपाल से जुड़ी खबरें:-

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली बसों का मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था

  • इंदौर, देवास, सीहोर की ओर से आने वाली बसें लालघाटी चैराहा, वीआईपी रोड, रेतघाट, पाॅलिटेक्निक चैराहा, गांधीपार्क होते हुए पार्किग स्थल एमवीएम काॅलेज मैदान में पार्क किए जा सकेंगे.
  • विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद रोड़ की ओर से आने वाली बसें की बोर्ड ऑफिस, कोर्ट चैराहा, होमगार्ड लाईन टर्निग होते हुए पार्किग स्थल एमएलए रेस्ट हाॅउस पार्किग में पार्क किये जा सकेंगे.
    इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अनुरोध है कि सड़क डायवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details