मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal News: गर्लफ्रेंड ने मिलने से किया इंकार, छात्र ने की आत्महत्या

पिपलानी थाना क्षेत्र में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि मामला दर्ज कर हर पहलूओं पर जांच की जा रही है.

Bhopal News
गर्लफ्रेंड ने किया मिलने से इंकार

By

Published : Apr 21, 2023, 10:25 PM IST

भोपाल: पिपलानी थाना क्षेत्र में किराए से रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र ने बीती देर रात अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने इस मामले में शव को कब्जे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. ये 22 वर्षीय छात्र शहडोल का रहने वाला था.

शहडोल का रहने वाला था छात्रःमिली जानकारी के अनुसार ये छात्र पिछले एक साल से भोपाल के छत्रसाल नगर में किराए के कमरे में रह रहा था. यहां रायसेन रोड के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में वह पढ़ाई कर रहा था. पुलिस को उसके दोस्तों ने बताया कि छात्र उसी के साथ पढ़ने वाली एक छात्रा से प्रेम करता था और दोनों की आपस में फोन पर बातचीत भी होती थी. छात्र ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया पर वह मिलने के लिए नहीं आ सकी.

बताया जा रहा है कि लड़के ने काफी देर तक लड़की को मनाया, लेकिन वह नहीं मानी और देर रात छात्र ने युवती को कॉल किया बताया कि वह अपनी जान दे रहा है. छात्रा ने इस बात की जानकारी युवक के आसपास रहने वाले अन्य छात्रों को दी और लड़के के पिता को भी कॉल कर मामले की जानकारी दी, जब तक लोग उसकी मदद के लिए पहुंचे युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

हर पहलूओं पर की जा रही जांचःथाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि हर पहलूओं पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details