भोपाल: पिपलानी थाना क्षेत्र में किराए से रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र ने बीती देर रात अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने इस मामले में शव को कब्जे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. ये 22 वर्षीय छात्र शहडोल का रहने वाला था.
शहडोल का रहने वाला था छात्रःमिली जानकारी के अनुसार ये छात्र पिछले एक साल से भोपाल के छत्रसाल नगर में किराए के कमरे में रह रहा था. यहां रायसेन रोड के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में वह पढ़ाई कर रहा था. पुलिस को उसके दोस्तों ने बताया कि छात्र उसी के साथ पढ़ने वाली एक छात्रा से प्रेम करता था और दोनों की आपस में फोन पर बातचीत भी होती थी. छात्र ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया पर वह मिलने के लिए नहीं आ सकी.