भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को हमीदिया अस्पताल में कई निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करने वाले हैं. 728 करोड़ की लागत से यहां निर्माण कार्य होने जा रहे हैं. इन्हीं निर्माण कार्यों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शनिवार को हमीदिया अस्पताल पहुंचे और यहां का जायजा लिया. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि "728 करोड़ की लागत से यहां पर एक नई बिल्डिंग के साथ ही अन्य सुविधाओं का निर्माण होने जा रहा है, जिसका अनावरण और शिलान्यास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. 2,000 बिस्तर के इस अस्पताल को बनाया जा रहा है, जिसमें नर्सिंग कॉलेज के साथ ही अन्य सुविधाएं भी होंगी. इसकी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इमरजेंसी मेडिसिन विभाग:हमीदिया अस्पताल में इमरजेंसीमेडिसिन विभाग एक विशेष तरह से काम करेगा. यहां इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को तत्काल उपचार मिल सके इसको देखते हुए पहले उनका उपचार कराया जाएगा उसके बाद ही उनका पर्चा आदि डॉक्यूमेंट बनाए जाएंगे. इसके माध्यम से पर्चा बनवाने में जितना टाइम जाता था उसका उपयोग बाद में किया जाएगा. पहले मरीज को इलाज देना प्राथमिकता में शामिल है. ऐसे में मरीज के साथ आने वाले परिजनों को पर्चा बनवाने के लिए भी इधर-उधर नहीं भटकना होगा और बाद में आराम से वह पर्चा बनवा सकेंगे.
क्रिटिकल केयर ब्लॉक होगा स्थापित:इमरजेंसी मेडिकल विभाग शुरू होने से यह भी निश्चित किया जाएगा कि मरीज को कितनी देर में इलाज मिल रहा है. उसके आने से लेकर उसे इलाज मिलने तक की पूरी जानकारी एक डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से भी दिखाई जाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि यह प्रयास रहेगा कि उसे समय पर जल्द से जल्द इलाज मिल सके. इसके साथ ही ओपीडी के नए ब्लॉक में एक ही जगह पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. इसमें जांच के नमूने से लेकर दवा वितरण की सुविधा उसी जगह पर होगी, जिससे मरीज को और उसके परिजनों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. यहां पर एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक भी स्थापित होगा.