भोपाल।मध्य प्रदेश में सरकार के विरोध में लगातार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पिछले तीन साल से ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों ने भी अब मोर्चा खोल दिया है. ज्वाइनिंग की मांग को लेकर सभी चयनित शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री से मिलने उनके बंगले जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को पहले ही हिरासत में ले लिया, और सभी को नीलम पार्क ले गई. फिलहाल सभी चयनित शिक्षक अभ्यर्थी भरी बारिश में पार्क में धरना दे रहे हैं. शिक्षकों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं तब तक उनका ये आंदोलन जारी रहेगा.
तीन साल से ज्वाइनिंग का इंतजार
प्रदेश में करीब 25 हजार शिक्षक हैं, जो तीन साल से अपनी ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे हैं. प्रदेशभर से चयनित शिक्षक अभ्यर्थी बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचे थे. चयनित शिक्षक अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद अपनी ज्वाइनिंग डेट जारी करने की मांग कर रहे हैं. ये सभी चयनित शिक्षक पिछले 3 साल से सरकार से आस लगाए बैठे हैं.
1 साल से कर रहे नियुक्ति का इंतजार