मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्या अंतिम तारीख तक नहीं बदल पाए आप अपने 2 हजार के नोट? RBI ने शुरु की नई सुविधा, ऐसे बदल सकते हैं - Business News

RBI Facilitate Deposit 2 Thousand Rupee Note: देशभर में 2 हजार के नोट का चलन बंद कर दिया गया है. 7 अक्टूबर तक इन नोटों को जमा कराने की अंतिम तिथि थी. लेकिन कुछ लोग अभी भी इन नोटों को जमा या बदल नहीं पाए हैं. इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए, आरबीआई ने एक नई सुविधा लोगों को दी है. ये नोट अब सिर्फ आरबीआई में बदले जा रहे हैं. ऐसे में आसपास के इलाके के लोग भोपाल में स्थित आरबीआई के दफ्तर पहुंच रहे हैं.

How to Exchange 2 thousand Rupee note
मध्यप्रदेश की खबर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 3:29 PM IST

आमोद कुमार सक्सेना, रहवासी भोपाल

भोपाल।पूरे देश मे 2000 के नोट के बंद होने की खबर के साथ ही फिर से लोगो मे हड़कंप मच गया था. लोगों ने काफी संख्या में उनके पास रखे हुए 2000 के नोट को अपने बैंक के खातों में जमा भी कर दिया था, लेकिन कुछ लोग 2000 के नोट को जमा कराने की अंतिम तिथि (7 अक्टूबर 2023) पर भी जमा नहीं करवा पाए थे. ऐसे में रिजर्व बैंक ने लोगों को एक सुविधा दी है कि वह अब केवल रिजर्व बैंक में जा कर अपने 2000 के नोट को बदलवा सकते है. हालांकि, अभी इसके लिए अंतिम तिथि घोषित नही की गई है.

2000 के नोट बदलने का आखिरी मौका:2000 के नोट को लेकर 1 नवंबर रिर्जव बैंक की तरफ से जारी एक प्रेस नोट में बताया गया था कि लगभग पूरे देश मे अभी 97% नोट बैंकों के माध्यम से जमा हो चुके हैं. केवल 3% लोग ही ऐसे है जो किसी कारण से अपने 2000 के नोटों को जमा नही करा पाए हैं. ऐसे में रिजर्व बैंक ने ऐसे लोग जो कि किसी भी कारण से 2000 के नोट को अपने बैंक के माध्यम से जमा नही करा पाए है, उन लोगों को एक और मौका दिया है.

अब ये लोग अपनी मेहनत से कमाए हुए पैसों को रद्दी में बदलने से बचा सकते है. इसके लिए रिजर्व बैंक ने पूरे देश मे अपनी खुद की 19 ब्रांच में जा कर रुपये बदलने की सुविधा लोगो को दी है.

ये भी पढ़ें...


रिजर्व बैंक में बनाया गया है अलग से काउंटर:राजधानी भोपाल स्थित रिजर्व बैंक के अंदर एक अलग से काउंटर बनाया गया है. जिस तक पहुंचने के लिए पहले आपकी सुरक्षा जांच सुनिश्चित की जाएगी. उसके बाद ही आपको अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. आपको यदि 2000 के नोट बदलवाना है, तो आपको अपने साथ अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की छाया प्रति अपने साथ ले कर जानी होगी.

रिजर्व बैंक में दिया जाता है एक फार्म:रिजर्व बैंक 2000 के नोट बदलने के काउंटर पर आपको एक फॉर्म दिया जाता है. जिस फार्म में आपको अपनी बेसिक जानकारी भरना होती है. जैसे आपका नाम पता और मोबाईल नंबर साथ अपना आधार नंबर और पैन नंबर भी लिखना पड़ता है. इसके साथ ही 2000 के कितने नोट आप जमा कर रहे हैं. यह भी आपको भर कर देना होता है. जिसके बाद आसानी से वह आपसे आपके 2000 के नोट ले लेते है. बदले में आपको दूसरे नोट 500 या 200 के 100 या 50 के नोट उपलब्ध करा दिए जाते हैं.

भोपाल के रहने वाले आमोद कुमार सक्सेना ने बतायाकि उनका बच्चा पुणे में रह कर पढ़ाई कर रहा है. उसके पास 2000 के 6 नोट उसकी किताब में रखे रह गए थे, जो की अभी मिले थे. अभी वह दिवाली की छुट्टियों में घर आया तो उसने बताया, जिसके बाद आज रिजर्व बैंक भोपाल आ कर मैने यह नोट बदलवाए हैं. उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया काफी सरल है. केवल 15 मिनिट में ही उनके 2000 के नोट जमा कर उन्हें दूसरे नोट मिल गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details