भोपाल।जिले के आदमपुर कचरा खंती में आग और इससे हो रहे पर्यावरण के नुकसान को लेकर अब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने नगर निगम पर जुर्माना ठोका है. भोपाल नगर निगम पर डेढ़ करोड़ का जुर्माना लगाया गया है और नगर निगम कमिश्नर से इस बारे में जवाब मांगते हुए उन्हें तलब भी किया है. जानकारी के अनुसार आदमपुर स्थित कचरा खंती में किस तरह से आग लगाकर करोड़ों रुपये की बंदरबांट हो रही है, इसका खुलासा करते हुए खबर ईटीवी भारत ने भी प्रसारित की थी, जहां बताया था कि आखिर किस तरह से कचरा तंत्र की आड़ में आग का खेल चल रहा है. इधर इस मामले में एनजीटी ने भी नगर निगम को नोटिस जारी किया है.
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने लगाया जुर्मानाःएनजीटी की एक्सपर्ट टीम ने कचरा खंती का निरीक्षण करने के बाद इस मामले में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से भी जानकारी मांगी है. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने नगर निगम पर इस मामले में अब डेढ़ करोड़ का जुर्माना लगाया है, जिसमें 10 लाख रुपये प्रति माह की दर से यानी 15 माह की डेढ़ करोड़ की पेनाल्टी है. यह पिछले 15 महीने से अभी तक लगाई गई है, जब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने नगर निगम को नोटिस दिया था और खंती से प्रदूषण फैलने की बात कही थी, तब से लेकर अभी तक नगर निगम ने इसका कोई भी जवाब नहीं दिया, जिसके बाद यह जुर्माना लगाया गया है.