भोपाल। राजधानी में पुलिस की तत्परता से एक तेरह साल की बच्ची को सकुशल ललितपुर से बरामद कर लिया गया है. परीक्षा में कम नंबर आने से वह नाराज होकर अपने घर जाने की बजाय कहीं और जाने का प्रयास कर रही थी. हालांकि, पुलिस ने एक यात्री के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर नाबालिग को ललितपुर स्टेशन से देर रात बरामद कर लिया है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि उसके नौवीं में 80 फीसदी अंक आए थे और उसे 90 फीसदी अंक आने की उम्मीद थी, इसलिए वह घर नहीं जाना चाहती थी.
ये है मामलाःअशोका गार्डन थाने के गैरतगंज की रहने वाली 13 साल की बच्ची रातीबड़ के नवोदय स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती है और स्कूल की छुट्टी होने के कारण उसके मामा जो कि भोपाल में ही रहते हैं उन्होंने उसे अशोका गार्डन के प्रभात चौराहे से कल शाम गैरतगंज जाने वाली बस में बैठा दिया था और बस में बैठाने के बाद उसने कंडक्टर से कहा था कि इसके पिता गैरतगंज बस स्टाप पर बच्ची को लेने पहुंचेंगे, उन्हें सकुशल बच्ची को सौंप देना. इसके बाद मामा बस में बच्ची को बैठाकर वापस चले गये. इधर, कंडक्टर टिकट काटने में व्यस्त हो गया. इसी बीच बच्ची बस से उतरी और रेलवे स्टेशन पहुंच गई. वहां वह पुष्पक एक्सप्रेस में बैठ गई. उसके बाद जब ट्रेन भोपाल से चल दी तो उसने ट्रेन में सफर कर रहे एक परिवार से मोबाइल मांगा और सहेली को कॉल कर बताया कि वह ट्रेन से कहीं और जा रही उसे घर नहीं जाना. वहीं, दूसरी तरफ बस गैरतगंज पहुंची और उसके पिता बस स्टैंड पर बेटी को लेने पहुंचे थे, जब बस में उन्हें बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने तत्काल अशोका गार्डन थाने में घटना की जानकारी दी.