भोपाल। राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एक गाय के साथ गलत काम करने जैसी शर्मसार करने वाली घटना हुई. घटना पर होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने अफसोस जताया और शुक्रवार को सुबह 10 बजे कहा था कि इससे ज्यादा निंदनीय बात क्या होगी और इससे ज्यादा दुखद प्रसंग भी क्या होगा. यह हिंदुस्तान ऐसा देश है, जहां कई चीजों को लेकर मान्यताएं और धारणाएं अलग हैं. जैसे हम धरती को माता कहते हैं और वैसे ही गाय को भी माता कहते हैं और उसके साथ कुकृत्य ही कहूंगा. जो वीडियो आया है ध्यान में, उसे देखकर मन दुखी भी हुआ है और आहत भी हुआ है. इसे मैंने बहुत गंभीरता से लिया है. हनुमानगंज थाने में 377 आईपीसी की धारा के तहत केस रजिस्टर्ड कर दिया गया है. आरोपी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है, लेकिन इतना जरूर बता देता हूं कि 24 घंटे में पकड़ लेंगे और इसकी भी नजीर बनाएंगे, ताकि दोबारा कोई इस तरह के कृत्य का सोचे भी नहीं. बयान के बाद मंत्री तो अपने क्षेत्र में चले गए और नहीं आए. इधर पुलिस भी आरोपी को ढूंढ पाने में फिलहाल असफल है, 80 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.
बयान के बाद दो टीमें बनाकर कर रहे थे सर्चिंग: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद पुलिस हरकत में आई और हनुमानगंज थाने के साथ मंगलवारा थाने में एक-एक टीम बनाई. यानी कुल 2 टीम मिलकर आरोपी को ढूंढने में लग गई, जो वीडियो फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, उसकी लोकेशन के हिसाब से फुटेज को आधार बनाकर अब तक आधे भोपाल को खंगाल लिया है, लेकिन आरोपी की शिनाख्त नहीं हो पा रही है. मामले में हनुमानगंज थाने के प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर से बात कि वे बोले कि दो टीम बनाकर सर्चिंंग की जा रही है. परेशानी यह है कि वीडियो में चेहरा क्लीयर नहीं है. इस वजह से शिनाख्त नहीं हो पा रही है, जब ईटीवी ने उनसे पूछा कि कब तक पकड़ लेंगे तो उन्होंने फिलहाल अभी कोई दावा नहीं किया है.