मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal News: डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के धरने की परमिशन को पुलिस ने किया निरस्त, PM के दौरे का दिया हवाला - पीएम के दौरे का दिया हवाला

गुरुवार को राजधानी भोपाल में एक पत्र वायरल हो रहा है, जो चर्चा में है. यह पत्र है पुलिस का, जिसमें एक संगठन को धरने की दी गई अनुमति निरस्त कर दी गई. इसमें धरना निरस्त करने का कारण पीएम मोदी का दौरा बताया गया है. प्रदर्शकारियों का कहना है कि हमारा धरना पीएम मोदी के आगमन स्थल से 12.5 किमी दूर था, इसके बाद भी अनुमति निरस्त कर दी गई.

Police canceled permission of Dhrna
धरने की परमिशन को पुलिस ने किया निरस्त, PM के दौरे का दिया हवाला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 2:46 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भोपाल के महामंत्री इंजीनियर मनोज शर्मा का कहना है कि रात में अचानक कॉल और बताया गया कि आपके धरना और हड़ताल के कार्यक्रम की अनुमति को निरस्त किया जाता है. कारण पूछा तो बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं. धरने से कानून व्यवस्था बिगड़ी सकती है. संगठन का कहना है कि हमारे धरने की परमिशन पीएम के कार्यक्रम का हवाला देकर निरस्त की गई.

डिप्टी पुलिस कमिश्नर का पत्र :संगठन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम एयरपोर्ट टू एयरपोर्ट है. यानी वे भोपाल एयरपोर्ट आएंगे और यहां से बीना रवाना होंगे. जबकि हमारा धरना कार्यक्रम एयरपोर्ट से करीब 12.5 किमी दूर लिंक रोड 2 स्थित अंबेडकर पार्क में था. इतनी दूरी होने के बाद भी हमारे कार्यक्रम की अनुमति निरस्त कर दी गई. इस मामले में पुलिस के अफसरों से बात करना चाही तो उन्होंने सुरक्षा कारणों से जवाब देने से इंकार कर दिया. अनुमति निरस्त करने के लिए यह तर्क दिएलॉ एंड ऑर्डर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर की तरफ से 13 सितंबर की रात 11 बजे एक आदेश इंजीनियर मनोज शर्मा एमपी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भोपाल के नाम से जारी किया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

15 दिन पहले मांगी अनुमति :इसमें लिखा है कि आपके द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर 14 सितंबर 2023 को एक दिवसीय हड़ताल धरना प्रदर्शन के आयोजन की अनापत्ति चाही गई थी. आगे लिखा है कि 14 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री का भोपाल कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिस कारण सुरक्षा कानून व्यवस्था, लोकशांति एवं यातायात व्यवस्था के प्रभावित होने की संभावना है. अत: आपको सूचित किया जाता है कि कार्यक्रम की दी गई अनुमति निरस्त की जाती है. इस आदेश को लेकर मनोज शर्मा का कहना है कि हमने करीब 15 दिन पहले अनुमति मांगी थी और पीएम का कार्यक्रम आननफानन में तय नहीं होता. तब हमें अनुमति नहीं देते तो कम से कम हमारे लोग परेशान नहीं होते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details