भोपाल।भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में ब्रॉन्ज मैडल मिलने पर खेल विभाग के डायरेक्टर पवन जैन ने बधाई दी. साथ ही उन्होंने प्रदेश के दो हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर और नीलाकांता की सराहना भी की. पवन जैन ने कहा कि विवेक सागर और नीलाकांता ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रौशन किया है. ऐसे में अब विभाग का फोकस मध्य प्रदेश की अन्य प्रतिभाओं को निखारने का है, जिसके लिए टैलेंट सर्च किया जाएगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में खेल विभाग के डायरेक्टर पवन जैन ने कहा कि शुक्रवार को महिला हॉकी टीम की जीत होगी, और देश में एक और ब्रॉन्ज मैडल आएगा.
खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन : पवन जैन
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में पदक हासिल कर इतिहास रचा है. इसमें मध्यप्रदेश के खिलाड़ी विवेक सागर और यहां से ट्रेनिंग लेकर गए नीलाकांता भी शामिल हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक 1-1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. इसको लेकर मध्य प्रदेश खेल विभाग के संचालक पवन जैन ने भी खुशी जताई है. पवन जैन का कहना है कि मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह घोषणा की है, इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा.