भोपाल।राजधानी के अवधपुरी स्थित एक मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर एसडीएम ने मंदिर संचालक को नोटिस दे दिया. जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इस पर नाराजगी जताई है. इस पर खांबरा पक्ष का कहना है कि एक ओर माता के नवरात्रि चल रहे हैं वहीं दूसरी ओर एसडीएम इस तरह का नोटिस जारी करते हैं. नवरात्रि में मंदिर पर अगर लाउडस्पीकर नहीं बजाया जाएगा तो कहां बजाया जाएगा. वहीं दूशरी ओर SDM ने कहा कि बच्चों के पेपर चल रहे है. लाउडस्पीकर बजाए जाने की शिकायत मिली थी.
भोपाल की अवधपुरी में खांबरा मंदिर है जिसके पास ही महादेव नगर भी बसा हुआ है. खांबरा मंदिर के संचालक पक्ष ने नोटिस दिखाते हुए बताया कि गोविंदपुरा एसडीएम राजेश गुप्ता ने उन्हें नोटिस जारी किया है, जिसमें साफ तौर पर मंदिर में लाउडस्पीकर न बजाने की बात लिखी है. जब उनसे इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि आपकी शिकायत मिली है, इसलिए आपको मंदिर पर लाउडस्पीकर नहीं बजाना है. अगर लाउडस्पीकर बजाते हैं तो आप को जेल में डाल दिया जाएगा.
SDM ने कहा दी गई थी समझाइश: मंदिर से लाउड स्पीकर हटाने को लेकर नोटिस जारी करने वाले भोपाल मे एसडीएम राजेश गुप्ता ने बताया कि मंदिर के आसपास की कॉलोनी वालों ने सीएम हेल्पलाइन से लेकर तमाम जगह शिकायतें की हैं. जिसमें उनका कहना था कि एक ओर बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मंदिर में लगातार देर रात तक लाउडस्पीकर बजता है. जिससे बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते. ऐसे में पहले मंदिर संचालक को समझाइश दी गई थी लेकिन उसके बाद भी वह नहीं माने इसलिए नोटिस जारी किया गया है.