मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal News: चुनाव ड्यूटी में लापरवाही, 5 कर्मचारी नहीं पहुंचे ड्यूटी पर, कलेक्टर आशीष सिंह ने पांचों को सस्पेंड किया - चुनाव के लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग

भोपाल कलेक्टर ने चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. इन कर्मचारियों की ड्यूटी मुख्य निर्वाचन कार्यालय में लगाई गई थी. लेकिन ये कर्मचारी ड्यूटी से नदारद रहे. इस पर कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है.

Bhopal News
चुनाव ड्यूटी में लापरवाही, 5 कर्मचारी नहीं पहुंचे ड्यूटी पर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 11:06 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी है. सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं. इसके बाद भी कुछ कर्मचारी ड्यूटी को लेकर संजीदा नहीं हैं. भोपाल जिला निर्वाचन कार्यालय ने कर्मचारियों की ड्यूटी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में लगाई है. चुनाव से संबंधित कार्यों में गति लाने के लिए सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद भी 5 कर्मचारी मुख्य निर्वाचन कार्यालय में ड्यूटी के दौरान नहीं पहुंचे. संबंधित अधिकारी ने इस बारे में भोपाल कलेक्टर को सूचित किया.

अधिकारियों-कर्मचारियों को नसीहत :राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों को धता बताते हुए 5 कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. इसके बाद भोपाल जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर आशीष सिंह ने इन पांचों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि गोपाल प्रसाद शर्मा, शुभम जाधव, अमर यादव, मोहनलाल कश्यप और रमेश वानखेड़े को सस्पेंड किया गया है. इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को नसीहत देते हुए कहा है कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये हैं सस्पेंड होने वाली कर्मचारी :बता दें कि सस्पेंड होने वाली कर्मचारी गोपाल प्रसाद शर्मा शीघ्र लेखक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में तैनात हैं. जबकि शुभम जाधव सहायक ग्रेड 3 कार्यपालन यंत्री अनुरक्षण भोपाल में हैं. इसके अलावा अमर यादव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, मोहनलाल कश्यप चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व रमेश वानखेड़े मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में तैनात हैं. आचार संहिता लगने के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर सख्ती की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चुनाव के लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग :विधानसभा चुनाव में मतदान में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनकी गुरुवार से ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है. यह ट्रेनिंग 5 दिन तक चलेगी. ट्रेनिंग के दौरान मतदान दलों में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को मॉक पोल की ट्रेनिंग कराई गई और बताया गया कि राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों के सामने मतदान के दिन किस तरह से मॉक पोल कराना है. इस दौरान किस तरह की सावधानी रखी जानी है. इसके साथ ही चुनाव के बाद वीवीपेट और कंट्रोल यूनिट को सील करने की जानकारी भी कर्मचारियों को दी गई. भोपाल में ट्रेनिंग के लिए 499 अधिकारी कर्मचारियों को बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details