भोपाल।संसद में ऑक्सीजन की कमी से मौत के आंकड़ें जो केंद्र सरकार ने पेश किए उसके बाद वह विपक्ष के निशाने पर है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट पर कई सवाल उठाए. जिनका गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं, राज्यों द्वारा जो आंकड़े पेश किए जाते हैं, वही संसद में रखे जाते हैं, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी ऐसे ही आंकड़े भेजे गए हैं. प्रदेश में अपराधियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी अब विशेष अभियान चलाया जाएगा. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके संकेत दिए हैं.
कमलनाथ पर छाए हैं दिग्विजयी बादल : गृहमंत्री
पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'कमलनाथ दो-दो पदों पर बैठे हुए हैं, जिन दिग्विजय सिंह की वजह से कमलनाथ की कुर्सी खतरे में आई थी, वही दिग्विजयी बादल कमलनाथ पर छाए हुए हैं. अब ये बादल नेता प्रतिपक्ष पर बरस सकते हैं'.