मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'मोदी जन्म से OBC नहीं हैं, गुजरात CM रहते अगड़ी जातियों को इसमें शामिल कराया', कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने साधा निशाना - मप्र राजनीतिक अपडेट

"रावण राज में भी हजारों राक्षसों के बीच सीता माता सुरक्षित रहीं, मगर आज मोदी-मामा की डबल इंजन की सरकार में सीता माता की बेटियां भी सुरक्षित नहीं है." ये आरोप कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने लगाए हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं, गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने अपनी अगड़ी जाति को ओबीसी में शामिल कराया था.

INC Sppokesperson Sadhana Bharti
साधाना भारती ने साधा बीजेपी कांग्रेस पर निशाना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 3:36 PM IST

भोपाल।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती शनिवार को भोपाल पहुंची. इस दौरान उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोपों लगाए. उन्होंने डबलग इंजन की सरकार पर भी कटाक्ष किया. भारती ने कहा - "अगर रूप बदलने में माहिर मामा मारीच के साथ बाबा रूप में रावण न आता तो माता- सीता का हरण न हो पाता. रावण राज में भी हजारों राक्षसों के बीच सीता माता सुरक्षित रहीं. मगर आज मोदी-मामा की डबल इंजन की सरकार में सीता माता की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि प्रति दिन बेटियों के साथ व्यभिचार, अत्याचार, अनाचार, दुराचार और बलात्कार की घटनाएं सामने आती है.

बीजेपी नेताओं पर लगाए आरोप: उन्होंने बीजेपी नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा - "इंदौर में भाजपा नेत्री के पुत्र एक नाबालिग से बलात्कार जैसा कुकृत्य करते हैं, नाबालिग के गर्भवती होने पर इस दुष्कर्म का खुलासा होता है, पर मोदी-मामा मौन हैं. इंदौर में ही एक चार की बच्ची के साथ उसी के स्कूल वेन का ड्रायवर मासूम बच्ची के साथ दरिन्दगी करता है, पर मोदी-मामा मौन हैं. कुछ ही दिन पहले महाकाल की नगरी उज्जैन में एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई. भोपाल के हमीदिया अस्पताल में एक रेप पीड़िता को मेडिकल के लिए पांच घंटे तक अस्पताल प्रशासन ने यहां से वहां घुमाया, पर मोदी-मामा मौन हैं. आखिर, कब तक जिंदा लाश बनकर जीती रहेगी बेटियां, कब तक नासूर बने जख्मों को सहती रहेंगी बेटियां."

कांग्रेस प्रवक्ता यहीं नहीं रुकी और उन्होंने कहा, "कंस मामा बन चुके शिवराज सिंह चौहान को उनकी कुर्सी से जनता हटाएगी और सदैव महिलाओं का सम्मान करने वाली महिलाओं को नगर निगम निकायों में 50 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी दिलाने वाली, देश को प्रथम महिला प्रधानमंत्री, प्रथम महिला राष्ट्रपति, प्रथम महिला दलित लोकसभा स्पीकर देने वाली कांग्रेस को सत्ता की कुर्सी पर बैठाएगी."

ये भी पढ़ें...

"फेल हुई डबल इंजन सरकार": कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, "डबल इंजन की मोदी-मामा सरकार प्रदेश में हर पैमाने पर फेल साबित हुई. दमोह के जिला अस्पताल में फर्स पर दरी बिछाकर बच्चों का इलाज किया जा रहा है. एक-एक पलंग पर दो-दो- तीन-तीन बच्चों का इलाज हो रहा है. अस्पताल प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. हाल ही में अटल बिहारी वाजपेयी आरोग्य एवं पोषण मिशन की रिपोर्ट सामने आयी है. प्रदेश में गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या 21 हजार से भी ऊपर पहुंच गयी है, 57 हजार मध्यम कुपोषित बच्चों की संख्या है. पिछली बार से कुपोषित बच्चों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. भोपाल सहित ग्वालियर, इंदौर, चंबल, रीवा, सागर और उज्जैन में गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या अधिक हुई है. ये वो बच्चे हैं जो रोज आंगनबाड़ी जाते हैं."

उमा भारती को पीएम उम्मीदवार बनाकर दिखाओ:उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा,"ओबीसी और महिलाओं के हितेषी हो तो पिछड़े वर्ग की कद्दावर नेता उमा भारती को 2024 के चुनाव में पीएम का दावेदार बनाकर दिखाओ. अगर ऐसा नहीं कर सकते तो पिछड़े, हितैषी होने का स्वांग न रचाओ.
मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं, गुजरात के मुख्यमंत्री जब मोदी थे, तब इन्होंने अपनी अगड़ी जाति को ओबीसी में शामिल कराया था. अगर मोदी जन्मजात ओबीसी होते तो बिहार के ओबीसी मुख्यमंत्री नितीश कुमार के डीएनए में गड़बड़ी नहीं बताते. अगर मोदी जन्मजात ओबीसी होते तो ओबीसी जाति की जनगणना जरूर कराते."

ABOUT THE AUTHOR

...view details