भोपाल। संसद से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस हर मोर्चे पर बीजेपी सरकार को घेर रही है. भोपाल में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आतंकवादी कहते हुए बीजेपी सरकार को घेरा है. केके मिश्रा ने कहा कि, एक ओर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी जाती है और यह तब की जाती है जब वह चोर को चोर कहते हैं लेकिन वहीं दूसरी और मालेगांव बम ब्लास्ट में हजारों लोगों की जान लेने वाली आतंकवादी और बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर खुलेआम संसद में जाती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोदी के इशारे पर इस देश में क्या हो रहा है.
विकास कार्यों में रोड़ा लगाने का आरोप: केके मिश्रा ने मध्य प्रदेश सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा ईर्ष्या की दृष्टि से छिंदवाड़ा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किए गए कार्यो में पर रोड़ा लगा रही है और एक साजिश के तहत मुहिम चलाते हुए पूरा काम किया जा रहा है. ईर्ष्या और द्वेष की भावना से कार्रवाई की जा रही है. छिंदवाड़ा में निर्मित 1455 करोड़ के मल्टी स्पेशल अस्पताल के निर्माण में बाधा लगाई जा रही है और उसकी रफ्तार धीमी की जा रही है क्योंकि इसकी आधारशिला कमलनाथ ने रखी थी.