भोपाल।कोरोना काल के बीच अब 12वीं का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है. 29 जुलाई को कक्षा 12वीं के छात्रों का रिजल्ट घोषित होगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली है. गुरुवार दोपहर 12.00 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार रिजल्ट की घोषणा करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि दसवीं की तरह ही 12वीं का रिजल्ट भी 100 प्रतिशत रहेगा.
29 जुलाई को 12वीं एमपी बोर्ड का रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी (12वीं) परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक सर्टिफिकेट परीक्षा और हायर सेकेण्डरी (अंध, मूक बधिर) श्रेणी परीक्षा का परिणाम 29 जुलाई दोपहर 12 बजे घोषित होगा. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार रिजल्ट की घोषणा करेंगे. मंडल ने विद्यार्थी और अभिभावकों के लिए विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से परीक्षा परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध कराई है.
ऐसे जान सकेंगे रिजल्ट
विद्यार्थी और अभिभावक एमपी बोर्ड के पोर्टल https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.mpresults.nic.in पर परिणाम देख सकेंगे. सभी विद्यार्थी MPBSEमोबाइलएप या MP Mobileएप पर 'Know Your Result' का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक और आवेदन क्रमांक दर्ज कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे.